scorecardresearch
 

ऐपल ने लॉन्च किया स्क्रीन साफ करने वाला कपड़ा, कीमत 1900 रुपये, क्या है खास?

अमेरिकी टेक कंपनी ऐपल ने ऐपल स्क्रीन की सफाई के लिए एक पॉलिशिंग क्लॉथ लॉन्च किया है. इसकी कीमत की वजह से सोशल मीडिया पर लोग रिएक्शन दे रहे हैं, क्योंकि इसकी कीमत लगभग 2000 रुपये है.

Advertisement
X
ऐपल पॉलिशिंग क्लॉथ
ऐपल पॉलिशिंग क्लॉथ
स्टोरी हाइलाइट्स
  • ऐपल ने लॉन्च किया पॉलिशिंग क्लॉथ
  • पॉलिशिंग क्लॉथ के कीमत को लेकर ट्विटर पर चर्चा

लाख रुपये का आईफोन, दो लाख रुपये का मैकबुक प्रो और इन्हें साफ करने के लिए ऐपल ने 1900 रुपये का कपड़ा लॉन्च किया है. 

Advertisement

ऐपल ने क्लीनिंग क्लॉथ लॉन्च किया है जिसकी कीमत 1900 रुपये है. कंपनी इसे पॉलिशिंग क्लॉथ बता रही है. इससे डिस्प्ले और नैनो टेक्स्चर्ड ग्लास को साफ कर सकते हैं. 

क्या ये सिर्फ ये ऐपल डिवाइसेज के लिए है? बेसिकली ये सफाई करने वाला एक कपड़ा है जिसे आप कोई भी गैचेट या स्क्रीन साफ करने के लिए यूज कर सकते हैं. 

आम तौर पर मोबाइल या कंप्यूटर की स्क्रीन को साफ करने के लिए माइक्रो फाइबर क्लॉथ का इस्तेमाल किया जाता है. इसे आप मार्केट से 100-200 रुपये में आराम से खरीद सकते हैं. 

ऐपल क्लॉथ में ऐसा क्या है जो इतना महंगा है?

ऐपल ने कहा है कि ये पॉलिशिंग क्लॉथ सॉफ्ट  नॉन एबरेसिव मेटेरियल से बनाया गया है और किसी भी ऐपल डिस्प्ले को साफ कर सकता है. इससे नैनो टेक्स्चर्ड ग्लास को सेफ्टी के साथ साफ किया जा सकता है. 

Advertisement

नैनो टेक्स्चर्ड ग्लास क्या है? 

ऐपल के महंगे iMac में नैनो टेक्स्चर्ड स्पेशल कोटिंग दी जाती है. ऐपल के एक्स्टर्नल डिस्प्ले में भी ये कोटिंग मिलती है. इन स्क्रीन पर स्क्रैच लगने का डर होता है. उदाहरण के तौर पर अगर आप नैनो टेक्स्च्र ऐपल प्रो XDR डिस्प्ले खरीदने जाएंगे तो उसके लिए आपको पांच लाख रुपये से ज्यादा देनेहोंगे. ऐसे में ये ऐपल का पॉलिशिंग क्लॉथ आपके लिए है. क्योंकि इतने पैसे लगा कर अगर आप उसे बिना किसी स्क्रैच के साफ करते हैं तो अच्छी बात है. 

हालांकि कंपनी को पॉलिशिंग क्लॉथ साथ में फ्री देना चाहिए था. अगर आपके पास मैकबुक प्रो या आईफोन है तो इस पॉलिशिंग क्लॉथ को खरीदने का कोई खास मतलब नहीं है. 

1900 रुपये आप सिर्फ एक सफाई करने के कपड़े पर लगा रहे हैं. आपके पास वैसे भी कई ऑप्शन्स हैं 500 रुपये तक में डिस्प्ले साफ करने वाले अच्छा क्लॉथ्स मिल जाएंगे. 

बहरहाल, सोशल मीडिया, खास तौर पर ट्विटर पर लोग इस बात का मजाक भी बना रहे हैं. क्या इस कपड़े पर ऐपल का लोगो है या नहीं, या फिर इसे कितने समय पर अपग्रेड करना होगा, इस तरह की बातें सोशल मीडिया पर लोग कर रहे हैं. 

गौरतलब है कि ऐपल अब अपने आईफोन के साथ चार्जिंग ब्रिक नहीं देता है. ऐसे में एक तबका ऐसा भी है जो कंपनी की लगातार अलोचना करता है.

Advertisement

 

Live TV

Advertisement
Advertisement