ऐपल ने अपने अपकमिंग इवेंट का ऐलान कर दिया है. पिछले कुछ दिनों से ऐपल के इवेंट को लेकर लोग कयास लगा रहे थे. अब कंपनी ने अपने इवेंट की तारीख और समय का ऐलान कर दिया है. Apple का 'Let Loose' इवेंट 7 मई को होगा. ये इवेंट भारतीय समयानुसार शाम 7.30 पर होगा.
Apple का ये इवेंट वर्चुअल होगा. हालांकि, इसके बारे में कंपनी ने ज्यादा जानकारी नहीं दी है, लेकिन टीजर से साफ हो गया है कि ब्रांड इसमें iPad और Apple Pencil लॉन्च कर सकता है. आइए जानते हैं इसकी डिटेल्स.
ब्रांड ने लंबे समय से iPad और iPad Pro के नए मॉडल्स को लॉन्च नहीं किया है. उम्मीद है कि इस इवेंट में हमें इनके नए मॉडल्स देखने को मिलेंगे. पिछली लीक रिपोर्ट्स में बताया गया था कि नए iPad मॉडल्स मई में लॉन्च हो सकते हैं. अब कंपनी मई में अपने लॉन्च इवेंट का आयोजन कर रही है.
यह भी पढ़ें: Apple से छिना ताज, ये कंपनी बनी मोबाइल शिपमेंट में दुनिया का नंबर 1 ब्रांड- IDC रिपोर्ट
ऐपल इस इवेंट में iPad Pro 2024 को लॉन्च कर सकती है. साल 2022 में लॉन्च हुए iPad Pro मॉडल्स की तरह ही कंपनी इस बार भी iPad Pro को दो स्क्रीन साइज- 11-inch और 12.9-inch में लॉन्च कर सकते हैं. कयास हैं कि कंपनी इस बार प्रो मॉडल्स में OLED डिस्प्ले दे सकती है.
इसके साथ ही Apple iPad Air लाइन-अप को भी अपडेट किया सकता है. रिपोर्ट्स की मानें, तो iPad Air 2024 मॉडल्स 10.9-inch और 12.9-inch की स्क्रीन साइज में आ सकते हैं. iPad Air 12.9-inch वेरिएंट के जरिए कंपनी उन यूजर्स को टार्गेट करेगी, जो बड़ी स्क्रीन चाहते हैं.
यह भी पढ़ें: Apple से पहले इस कंपनी ने बना दिया iPhone जैसा फोल्डिंग फोन, कीमत 4 हजार से भी कम
Apple के टीजर में एक पेंसिल भी दिख रही है. इसे देखते हुए अंदाजा लगाया जा रहा है कि ब्रांड आखिरकार Apple Pencil का 3rd Gen लॉन्च कर सकता है. लीक रिपोर्ट्स की मानें, तो Apple Pencil में Find My फीचर भी दिया जा सकता है. इसके साथ ही कंपनी नए मैजिक कीबोर्ड्स को भी लॉन्च कर सकती है.