ऐपल के कई प्रोडक्ट्स को लोग उसके डिजाइन के लिए जानते हैं. हालांकि, ऐपल की सबसे पॉपुलर डिवाइसेस का डिजाइन तैयार करने वाली टीम अब धीरे-धीरे बदल रही है. Apple की डिजाइनिंग टीम से एक के बाद एक सीनियर अधिकारी अलग हो रहे हैं. कंपनी की कोर डिजाइनिंग टीम से लोगों के जाने का ये सिलसिला लगातार जारी है.
अब इस टीम से Bart Andre अलग हुए हैं, जो Jony Ive की टीम का हिस्सा रहे हैं. वो ईव की टीम का प्रमुख हिस्सा थे, जिसने ऐपल के कुछ बेस्ट लुकिंग प्रोडक्ट्स को डिजाइन किया है. Bart Andre ने 32 साल तक ऐपल में रहने के बाद कंपनी से अलग होने का फैसला किया है.
आंद्रे के जाने की सही वजह तो नहीं पता है, लेकिन कंपनी छोड़ने को लेकर कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं. रिपोर्ट्स की मानें तो Bart Andre किसी और कंपनी ने जॉइन नहीं कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें: क्या ऐसा होगा Apple का सस्ता iPhone? लीक हुई तस्वीर, मिलेंगे दमदार फीचर्स
उन्होंने अपने सहकर्मियों से कहा है कि वो रिटायर हो रहे हैं. हालांकि, आंद्रे से पहले भी कई दिग्गज ऐपल की कोर डिजाइनर्स की टीम को छोड़ चुके हैं. रिपोर्ट की मानें तो आंद्रे और कुछ सीनियर डिजाइनर्स के बीच विवाद हुआ था. ये डिजाइनर्स नए सेटअप के साथ काम कर रहे हैं.
रिपोर्ट्स की मानें तो सीनियर डिजाइनर्स के बाहर होने से कंपनी कुछ पैसों की बचत कर पाएगी. इसका इस्तेमाल डिजाइनर्स के नए कोर को बनाने में किया जाएगा, जो फ्रेश आइडिया और डिजाइन पर काम करेंगे. हालांकि, ऐपल ने कुछ लोगों को कंपनी से जाने से रोका भी है, जो Ive की टीम का हिस्सा थे.
यह भी पढ़ें: iPhone जैसे डिजाइन और फीचर वाला सस्ता फोन लॉन्च, 10 हजार रुपये से कम है कीमत
ऐसा लगता है कि कंपनी बदलते ट्रेंड्स और इंडस्ट्री की डिमांड के हिसाब से काम कर रही है. बता दें कि Jony Ive ने खुद साल 2019 में ऐपल को छोड़ दिया था. इसके बाद उन्होंने अपनी खुद की फर्म शुरू की है, जिसका नाम Love Form है. ये कंपनी हाई क्लास क्लाइंट्स और कंपनियों के साथ काम कर रही है.
Ive ऐपल की प्रोडक्ट स्ट्रैटजी में बदलाव का कोर पार्ट थे, जब स्टीव जॉब्स की ऐपल में वापसी हुई थी. साल 1997 स्टीव जॉब्स की बतौर CEO ऐपल में वापसी हुई थी. पिछली कुछ रिपोर्ट्स ऐसे भी आई हैं, जिसमें कहा गया है कि Jony Ive OpenAI के साथ मिलकर एक हार्डवेयर विकसित करने पर काम कर रहे हैं.
इस हार्डवेयर पर ChatGPT का इस्तेमाल किया जा सकेगा. कंपनी एक ऐसा प्रोडक्ट चाहती है, जो Humane AI Pin या Rabbit R1 की तरह हो. हालांकि, इस बारे में कोई आधिकारिक जानकारी नहीं है.