Apple ने साल 2022 के पहले इवेंट में कई दमदार प्रोडक्ट्स पेश किया है. इसमें से एक है Mac Studio. अगर आप पावरफुल कम्प्यूटर पर काम करना चाहते हैं, तो यह डिवाइस आपके लिए परफेक्ट चॉइस बन सकता है.
Mac Studio के साथ ही Apple ने Studio Display भी लॉन्च किया है, जो अच्छी खासी कीमत पर आता है. अगर आप Apple Mac Studio और Studio Display समेत दूसरे एक्सेसरीज का सेटअप खरीदते हैं, तो आपको 10 लाख रुपये से ज्यादा खर्च करना पड़ सकता है.
इस कीमत आप पर एक बेहतरीन SUV खरीद सकते हैं. 10.2 लाख रुपये की एक्स शोरूम कीमत पर Hyundai Creta आती है. इस SUV के 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन वेरिएंट की कीमत 10.2 लाख रुपये से शुरू होती है. कंपनी इसमें 6-स्पीड वाला मैन्युअल गीयरबॉक्स ऑफर करती है. बात करतें है Apple के Mac Studio और पूरे सेटअप में आने वाले खर्च की.
Mac Studio दो प्रोसेसर के साथ आता है. इसके M1 Pro प्रोसेसर वेरिएंट की कीमत 1,89,900 रुपये है, जबकि M1 Ultra प्रोसेसर वाले वेरिएंट की कीमत 3,89,900 रुपये से शुरू होती है. हालांकि, इसका 128GB RAM और 8TB स्टोरेज वेरिएंट 7,89,900 में आता है. वहीं अगर आप इसमें FCP यानी Final Cut Pro और Logic Pro को भी ऐड कर लें तो इसकी कीमत 8,35,700 रुपये हो जाती है.
ऐपल ने कल के इवेंट में Mac Studio के साथ ही Apple Studio Display भी लॉन्च किया है. इसकी कीमत 1,59,900 रुपये से शुरू होती है. यह कीमत स्टैंडर्ड ग्लास वेरिएंट की है, जबकि A13 चिप वाले Apple Studio Display के nano-texture glass वेरिएंट की कीमत 1,89,900 रुपये है.
इस सेटअप को पूरा करने के लिए आपको Magic Keyboard की जरूरत होगी. ऐपल के Touch Id वाले Magic Keyboard की कीमत 19,500 रुपये है, जबकि Magic Trackpad की कीमत 14,500 रुपये है. Magic Mouse के लिए आपको 9,500 रुपये खर्च करने होंगे. इस तरह से पूरे सेटअप की कीमत 10,69,100 रुपये होती है.
यानी 10,69,100 रुपये में आपको Mac Studio + Mac Studio + 8TB SSD storage + 8TB SSD storage + Final Cut Pro + Logic Pro, Apple Studio Display, Magic Keyboard, Magic Trackpad और Magic Mouse मिलता है.