scorecardresearch
 

Apple MacBook Air 15-inch लॉन्च, भारत में इतनी है कीमत, 10 हजार का डिस्काउंट भी

Apple MacBook Air 15 inch Price: ऐपल ने अपने नए प्रोडक्ट्स लॉन्च कर दिए हैं. कंपनी ने WWDC 2023 में अपना नया लैपटॉप MacBook Air 15-inch लॉन्च किया है, जो आकर्षक फीचर्स के साथ आता है. इसमें यूजर्स को 500 Nits की ब्राइटनेस वाली स्क्रीन मिलेगी. कंपनी की मानें तो बड़ी स्क्रीन के साथ इसमें दमदार बैटरी और परफॉर्मेंस भी मिलेगी.

Advertisement
X
MacBook Air M2 15-inch भारत में हुआ लॉन्च
MacBook Air M2 15-inch भारत में हुआ लॉन्च

Apple WWDC 2023 में कंपनी ने कई बड़ी घोषणाएं की हैं. कंपनी ने अपना नया लैपटॉप, Mac Studio और Mac Pro लॉन्च किया है. कंपनी ने Mac लाइन-अप में 15-inch का MacBook Air लॉन्च किया है. कंपनी की मानें तो ये दुनिया का सबसे पतला 15-inch का लैपटॉप है. इसमें यूजर्स को दमदार फीचर्स मिलेंगे. 

Advertisement

इसके साथ ही कंपनी ने ज्यादा पावर चाहने वाले यूजर्स के लिए Mac Studio और Mac Pro लॉन्च किया है. ये M2 Ultra चिपसेट के साथ आते हैं. आइए जानते हैं इन डिवाइसेस की कीमत और खास फीचर्स. 

कितनी है कीमत? 

सबसे पहले बात करते हैं Apple MacBook Air 15 Inch की. M2 प्रोसेसर के साथ आने वाले इस लैपटॉप को कंपनी ने भारत में चार कलर ऑप्शन में लॉन्च किया है. इस डिवाइस को आप मिडनाइट, स्टारलाइट, सिल्वर और स्पेस ग्रे में खरीद सकते हैं. भारत में ये डिवाइस सेल के लिए उपलब्ध है. 

आप इसे 1,34,900 रुपये की शुरुआती कीमत पर खरीद सकते हैं. कंपनी ने स्टूडेंट्स या टीचर्स के लिए खास ऑफर भी अनाउंस किया है. स्टूडेंट्स को ये डिवाइस 1,24,900 रुपये की कीमत पर मिलेगा. इसके अलावा कंपनी ने इंटरनेशनल मार्केट में Mac Studio का नया वेरिएंट लॉन्च किया है, जो 1999 डॉलर की कीमत पर आएगा. वहीं Mac Pro पीसी के नए वेरिएंट के लिए यूजर्स को 6,999 डॉलर खर्च करने होंगे. 

Advertisement

क्या है खास? 

नए Apple MacBook Air में कंपनी ने 15.3-inch का स्क्रीन साइज दिया है. डिवाइस 500 Nits की पीक ब्राइटनेस सपोर्ट करता है. इसमें 6 स्पीकर दिए गए हैं, जो यूजर्स के एक्सपीरियंस को पहले से बेहतर बनाएंगे. ये डिवाइस M2 प्रोसेसर पर काम करता है. कंपनी की मानें तो इसमें यूजर्स को पहले से ज्यादा बेहतर बैटरी लाइफ मिलेगी. 

डिवाइस 1080P के कैमरा के साथ आता है. इसमें यूजर्स को 2TB तक का स्टोरेज और 24GB तक का RAM ऑप्शन मिलेगा. इस लैपटॉप में दो थंडरबोल्ट पोर्ट और एक 3.5mm ऑडियो जैक पोर्ट दिया गया है. इसमें मैजिक कीबोर्ड मिलेगा. कंपनी की मानें तो नया डिवाइस Intel बेस्ट मैकबुक से बहुत ज्यादा फास्ट है.  

Mac Studio और Mac Pro में क्या है खास? 

कंपनी ने पिछले साल लॉन्च हुए मैक स्टूडियो को बड़ा अपग्रेड दिया है. कंपनी ने M2 Ultra के साथ नया मैक लॉन्च किया है, जो पिछले वर्जन के मुकाबले काफी फास्ट है. इसमें दमदार परफॉर्मेंस, ज्यादा स्टोरेज कैपेसिटी मिलेगी. 

इसके साथ ही ऐपल ने नया मैक प्रो डिवाइस लॉन्च किया है, जो दमदार परफॉर्मेंस के साथ आता है. इसमें भी M2 Ultra चिसपेट यूज किया गया है. ये डिवाइस पावरफुल प्रोग्रामिंग के साथ, हैवी एडिटिंग और दूसरे काम में यूज किया जा सकता है. ये सिंगल मशीन कई काम को अलेके करने में सक्ष्म है. 

TOPICS:
Advertisement
Advertisement