scorecardresearch
 

Apple MacBook Air M1 पर बंपर ऑफर, Amazon पर लगभग 47 हजार रुपये का डिस्काउंट

Apple MacBook Air M1 Discount: नया लैपटॉप खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो MacBook Air M1 पर कई हजार रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है. इस लैपटॉप को आप Amazon से आकर्षक कीमत पर खरीद सकते हैं. ऐमेजॉन पर इस वक्त Great Freedom Festival Sale चल रही है, जिसका फायदा आप उठा सकते हैं. आइए जानते हैं इसकी डिटेल्स.

Advertisement
X
MacBook Air M1 पर मिल रहा कई हजार का डिस्काउंट
MacBook Air M1 पर मिल रहा कई हजार का डिस्काउंट

भले ही ये iPhone खरीदने का सही वक्त ना हो, लेकिन आप एक MacBook इस वक्त जरूर खरीद सकते हैं. Apple MacBook Air M1 पर इस वक्त आकर्षक ऑफर मिल रहा है. दरअसल, Amazon पर Great Freedom Festival Sale चल रही है, जिसका आप फायदा उठा सकते हैं. 

Advertisement

इस सेल में विभिन्न स्मार्टफोन्स के साथ दूसरे प्रोडक्ट्स पर भी आकर्षक डिस्काउंट मिल रहा है. इस डिस्काउंट ऑफर का फायदा उठाकर आप सस्ते में एक प्रीमियम लैपटॉप खरीद सकते हैं. आइए जानते हैं सेल में MacBook Air M1 पर मिल रहे ऑफर्स की डिटेल्स. 

कितने रुपये में खरीद सकेंगे आप? 

Apple MacBook Air M1 भले ही पुराना हो गया हो, लेकिन आपको इस पर कई विंडोज लैपटॉप से कहीं बेहतर बैटरी लाइफ और परफॉर्मेंस मिलेगी. ये डिवाइस इस वक्त 29 परसेंट के डिस्काउंट के साथ Amazon पर मिल रहा है. इसकी कीमत 99,990 रुपये से घटकर 66,990 रुपये हो गई है. 

यह भी पढ़ें: पहली बार सस्ता हुआ Apple का ये iPhone, इतनी कम हुई कीमत

इसके अलावा कंज्यूमर्स को 3,349 रुपये का डिस्काउंट Amazon Pay ICICI Bank कार्ड यूज करने पर मिलेगा. अगर आप अपने पुराने लैपटॉप को एक्सचेंज करते हैं, तो आपको 11 हजार रुपये तक की वैल्यू मिलेगी. सभी डिस्काउंट और एक्सचेंज बेनिफिट्स के बाद ये लैपटॉप 52,641 रुपये में मिलेगा. 

Advertisement

क्या हैं स्पेसिफिकेशन्स? 

Apple MacBook Air M1 में आपको बेहतरीन बैटरी लाइफ मिलती है. ये डिवाइस सिंगल चार्ज में 18 घंटे तक की बैटरी लाइफ ऑफर करता है. इसमें Apple M1 चिपसेट दिया गया है, जो 8 कोर CPU के साथ आता है. इसमें पिछली जनरेशन के मुकाबले 3.5 गुना ज्यादा बेहतर परफॉर्मेंस मिलती है. 

यह भी पढ़ें: Apple का बड़ा ऐलान, iPhone 13 से iPhone 15 सीरीज तक हुए सस्ते, इतनी घटाई कीमत

इसके अलावा डिवाइस में 8GB RAM मिलता है. ये लैपटॉप 13.3-inch के Retina डिस्प्ले के साथ आता है. डिवाइस में 256GB का स्टोरेज मिलता है, जिसे 2TB तक एक्सपैंड किया जा सकता है. वहीं कीबोर्ड बैकलिट के साथ आता है. इसमें 720P वाला फेसटाइम HD कैमरा मिलता है. लैपटॉप में 49.9Wh की बैटरी दी गई है. इसके साथ 30W का USB-C पावर एडॉप्टर मिलता है.

Live TV

Advertisement
Advertisement