scorecardresearch
 

Apple MacBook Air M3 भारत में लॉन्च, ये हैें फीचर्स और कीमत, 18 हजार तक की मिल रही छूट

Apple MacBook Air M3 भारत में लॉन्च हो गया है, जो दो स्क्रीन साइज में आता है. इसमें GPU के भी दो ऑप्शन दिए हैं. दो एक्सटर्नल डिस्प्ले का सपोर्ट मिलेगा. इस पर 8,000 रुपये का डिस्काउंट भी मिल रहा है. इसके अलावा Apple For Education Program के तहत 10 हजार रुपये तक की एक्स्ट्रा सेविंग कर सकते हैं. Apple MacBook Air M3 की कीमत और फीचर्स के बारे में डिटेल्स में जानते हैं.

Advertisement
X
Apple MacBook Air M3 भारत में लॉन्च.
Apple MacBook Air M3 भारत में लॉन्च.

Apple ने भारत में नया लैपटॉप MacBook Air लॉन्च कर दिया है, जिसका नाम Apple MacBook Air M3 है. यह लेटेस्ट Apple MacBook Air दो स्क्रीन साइज में आता है, जो 13-inch और 15-inch के हैं. इसमें 8-core GPU और 10-core GPU का ऑप्शन मिलता है. साथ ही दो एक्सटर्नल डिस्प्ले का सपोर्ट मिलेगा. Apple MacBook Air M3 की कीमत और फीचर्स के बारे में डिटेल्स में जानते हैं. 

Advertisement

Apple MacBook Air M3 की कीमत की बात करें तो इसमें 13-inch मॉडल की कीमत 1,14,900 रुपये है, जबकि 15-inch मॉडल की कीमत 1,34,900 रुपये है. लॉन्च ऑफर के तहत  8,000 रुपये की छूट मिल रही है, जिसके लिए  HDFC card से ट्रांजैक्शन करनी होगी. 

Apple For Education Program भी होगी सेविंग 

Apple For Education Program के तहत 10 हजार रुपये तक की सेविंग कर सकते हैं. इसके लिए यूजर्स को Apple Store से खरीदारी करनी होगी. HDFC Bank और Apple For Education प्रोग्राम को मिला दें, तो 18 हजार रुपये तक का डिस्काउंट मिल जाएगा. आइए इसके सभी वेरिएंट की कीमत के बारे में जानते हैं. 

Laptop GPU Configuration Price
MacBook Air
13-inch
8-Core 8GB + 256GB Rs 1,14,900
MacBook Air
13-inch
10-Core 8GB + 256GB Rs 1,24,900
MacBook Air
13-inch
10-Core 8GB + 512GB Rs 1,34,900
MacBook Air
13-inch
10-Core 16GB + 512GB Rs 1,54,900
MacBook Air
13-inch
10-Core 16GB + 1TB Rs 1,74,900
MacBook Air
13-inch
10-Core 24GB + 2TB Rs 2,34,900
MacBook Air
15-inch
10-Core 16GB + 512GB Rs 1,74,900
MacBook Air
15-inch
10-Core 16GB + 1TB Rs 1,94,900
MacBook Air
15-inch
10-Core 24GB + 2TB Rs 2,54,900

यह भी पढ़ें: Apple Electric Car: 10 साल का इंतज़ार... तगड़ा रिसर्च और बंद हो गया स्टीव जॉब्स का विजन प्रोजेक्ट, जानिए क्या है वजह

Advertisement

Apple MacBook Air M3 के स्पेसिफिकेशन 

Apple MacBook Air M3 में दो स्क्रीन साइज मौजूद हैं. इसमें एक 13.6-inch Liquid Retina डिस्प्ले है, जिसका रेजोल्यूशन 2560×1664 पिक्सल रेजोल्यूशन है. इसके अलावा 15.3-inch Liquid Retina डिस्प्ले है. इसमें 2880×1864 रेजोल्यूशन मिलेगा. 

यह भी पढ़ें: Apple में बड़ा बदलाव, ऑडियो डिविजन के बॉस बनेंगे Ruchir Dave, गुजरात से की है पढ़ाई

Apple MacBook Air M3 का प्रोसेसर  

Apple MacBook Air M3 में Apple M3 chip का इस्तेमाल किया है, जो 8-core CPU और 8-core / 10-core GPU दिया है. इसमें 8GB/16GB/24GB मेमोरी मिलती है. स्टोरेज की बात करें तो यह 256GB/512GB/1TB/2TB स्टोरेज में आता है.इसमें macOS Sonoma सॉफ्टवेयर मिलेगा. कंपनी का दावा है कि यह 18 घंटे तक की बैटरी लाइफ दे सकता है. 

Live TV

TOPICS:
Advertisement
Advertisement