scorecardresearch
 

Apple ने भारत में लॉन्च किए MacBook Pro और Mac Mini, इतने रुपये है कीमत, जानिए क्या हैं फीचर्स

Apple MacBook Pro Price: ऐपल ने अपने नए प्रोडक्ट्स को भारत में लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने 14-inch और 16-inch स्क्रीन साइज वाले MacBook Pro को लॉन्च किया है, जो M2 Pro और M2 Max चिसपेट ऑप्शन में आते हैं. इसके अलावा कंपनी ने Mac Mini भी पेश किया है, जो M2 और M2 Pro के साथ आता है. आइए जानते हैं इनकी डिटेल्स.

Advertisement
X
Apple ने लॉन्च किया MacBook Pro का नया मॉडल
Apple ने लॉन्च किया MacBook Pro का नया मॉडल

Apple ने मंगलवार को अपने नए प्रोडक्ट्स लॉन्च कर दिए हैं. भारतीय बाजार में ब्रांड ने 14-inch और 16-inch की स्क्रीन साइज वाले MacBook Pro लॉन्च किए हैं, जो M2 Pro और M2 Max चिपसेट के साथ आते हैं. इसके साथ ही Apple ने Mac Mini भी लॉन्च किया है, जो M2 और M2 Pro के साथ आते हैं.

Advertisement

ये नए प्रोसेसर हैं, जो ऐपल प्रोडक्ट्स की एफिशियंसी, परफॉर्मेंस और बैटरी लाइफ को बूस्ट कर सकते हैं. कंपनी की मानें तो M2 Pro और M2 Max के साथ आने वाला नया MacBook Pro मॉडल इंटेल बेस्ड MacBook Pro से 6 गुना तेज होगा. आइए जानते हैं इन प्रोडक्ट्स की भारतीय बाजार में कीमत. 

क्या है कीमत? 

MacBook Pro के 14-inch वेरिएंट को आप 1,99,900 रुपये की शुरुआती कीमत पर खरीद सकेंगे. ये वेरिएंट M2 Pro चिपसेट के साथ आता है. वहीं इस प्रोसेसर के साथ 16-inch वाले वेरिएंट की कीमत 2,49,900 रुपये है. जबकि M2 Max चिपसेट और 14-inch स्क्रीन साइज वाले MacBook Pro को आप 3,09,900 रुपये में खरीद सकते हैं. 

इसका 16-inch स्क्रीन साइज वाला वेरिएंट 3,49,900 रुपये का है. लैपटॉप स्पेस ग्रे और सिल्वर कलर में आता है. इन्हें आप ऐपल के आधिकारिक स्टोर से खरीद सकते हैं. वहीं M2 चिप वाले Mac Mini की कीमत 59,900 रुपये है, जबकि M2 Pro प्रोसेसर वाले वेरिएंट की कीमत 1,29,900 रुपये है. ये डिवाइस 24 जनवरी से उपलब्ध होंगे. 

Advertisement

MacBook Pro में क्या है खास? 

ऐपल ने MacBook Pro को दो चिपसेट, दो स्क्रीन साइज और दो कलर ऑप्शन में लॉन्च किया है. कंपनी की मानें तो इसमें कंज्यूमर्स को 22 घंटे तक की बैटरी लाइफ मिलेगी. नए MacBook Pro में Wi-Fi 6E का सपोर्ट मिलेगा. दोनों ही मॉडल्स में Liquid Retina XDR डिस्प्ले दिया गया है. 

लैपटॉप 1080p FaceTime HD कैमरा, 6 स्पीकर साउंड सिस्टम और स्टूडियो क्वालिटी माइक के साथ आता है. डिवाइस macOS Ventura पर काम करता है, जो डेस्क व्यू, सेंटर स्टेज, स्टूडियो लाइट जैसे तमाम फीचर्स के साथ आता है.

TOPICS:
Advertisement
Advertisement