scorecardresearch
 

नए Apple MacBook Pro लॉन्च, M3 चिपसेट के साथ मिलेगी जबरदस्त बैटरी, इतनी है कीमत

Apple MacBook Pro M3 Launch: ऐपल ने नए मैकबुक प्रो लाइन-अप को लॉन्च कर दिया है, जो नए प्रोसेसर के साथ आते हैं. कंपनी ने इस लाइन-अप में तीन चिपसेट- M3, M3 Pro और M3 Max को जोड़ा है. नए मैकबुक प्रो को आप 14-inch और 16-inch स्क्रीन साइज में खरीद सकते हैं. कंपनी का दावा है कि नए लैपटॉप्स में 22 घंटे तक की बैटरी लाइफ मिलेगी. आइए जानते हैं इसकी डिटेल्स.

Advertisement
X
Apple MacBook Pro लाइन-अप हुआ लॉन्च
Apple MacBook Pro लाइन-अप हुआ लॉन्च

ऐपल ने मंगलवार को लेटेस्ट MacBook Pro मॉडल्स को लॉन्च कर दिया है. ये सभी मॉडल्स M3 सीरीज के प्रोसेसर के साथ आते हैं. इनमें Liquid Retina XDR डिस्प्ले दिया गया है. कंपनी की मानें तो इन लैपटॉप्स में 22 घंटे तक की बैटरी लाइफ मिलेगी. ऐपल ने इस इवेंट में तीन नए चिपसेट- M3, M3 Pro और M3 Max को लॉन्च किया है. 

Advertisement

इन चिप्स को TSMC के 3nm प्रोसेस पर डेवलप किया गया है. इसके साथ ही कंपनी ने नया मेमोरी फीचर लॉन्च किया है, जिसका नाम Dynamic Caching है. इसकी वजह से बेहतर GPU परफॉर्मेंस मिलेगी. आइए जानते हैं नए MacBook Pro की डिटेल्स. 

MacBook Pro (2023) की कीमत क्या है? 

नए M3 MacBook Pro की कीमत 1,69,900 रुपये से शुरू है. ये कीमत बेस वेरिएंट की है, जो 14-inch स्क्रीन साइज के साथ आता है. वहीं M3 Pro और M3 Max चिपसेट वाले वेरिएंट की कीमत 1,99,900 रुपये से शुरू होती है. MacBook Pro के 16-inch स्क्रीन साइज वेरिएंट की कीमत 2,49,900 रुपये है. 

ये भी पढ़ें- TATA बनाएगा भारत और ग्लोबल मार्केट के लिए iPhone, इस कंपनी का किया अधिग्रहण

सभी मॉडल्स सिल्वर और स्पेस ब्लैक कलर वेरिएंट में आते हैं. नए M3 MacBook Pro मॉडल्स 27 देशों में प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध होंगे. ये 7 नवंबर से सेल पर आएंगे. इन्हें आप ऐपल स्टोर या ऑथराइज्ड पार्टनर से खरीद सकते हैं. 

Advertisement

क्या हैं स्पेसिफिकेशन्स? 

ऐपल के नए मैकबुक प्रो मॉडल्स कंपनी की लेटेस्ट चिप- M3, M3 Pro और M3 Max के साथ आते हैं. M3 Max चिपसेट वाला वेरिएंट 128GB तक के RAM के साथ आता है. ये कंपनी के किसी लैपटॉप में मिलने वाला सबसे ज्यादा RAM है. वहीं M3 और M3 Pro के साथ आपको क्रमशः 24GB और 36GB RAM मिलती है. 

ये भी पढ़ें- iPhone में सिर्फ एक फीचर के लिए गूगल Apple को देता है 18 से 20 अरब डॉलर्स

इन लैपटॉप्स में 1TB तक की स्टोरेज मिलती है. ऐपल का दावा है कि लेटेस्ट M3 Pro चिपसेट पिछले वर्जन M1 Pro के मुकाबले 40 गुना तेज है. लेटेस्ट MacBook Pro को आप 14-inch और 16-inch स्क्रीन साइज में खरीद सकते हैं. इन लैपटॉप्स में 120Hz रिफ्रेश रेट वाली स्क्रीन मिलती है. 

इनके साथ कंपनी backlit की-बोर्ड दे रही है, जो टच आईडी के साथ आता है. यानी इसमें बायोमैट्रिक ऑथेंटिकेशन मिलेगा. कनेक्टिविटी की बात करें, तो ये डिवाइस Wi-Fi 6E, Bluetooth 5.3 और तीन Thunderbolt 4/ USB 4 पोर्ट, MagSafe 3 चार्जिंग पोर्ट, HDMI पोर्ट और 3.5mm ऑडियो जैक के साथ आता है.

Live TV

TOPICS:
Advertisement
Advertisement