Google के बाद अब Apple ने भी गल्फ ऑफ मेक्सिको का नाम बदल कर गल्फ ऑफ अमेरिका कर दिया है. ऐपल ने ये बदलाव अपने Maps पर किया है. दोनों कंपनी ने गल्फ ऑफ मेक्सिको का नाम अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के एक्जीक्यूटिव ऑर्डर के बाद बदला है. ट्रंप ने अपने दूसरे कार्यकाल के पहले दिन ही ये फैसला लिया था.
ये अपडेट्स अमेरिकी सरकार के आधिकारिक मैप से जुड़ा हुआ है. गूगल मैप्स ने इस बदलाव को तुरंत ही लागू कर दिया था, जबकि Bing Maps और Maps Quest ने अभी तक इसे अपडेट नहीं किया है.
ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक, ये अपडेट शुरुआत में सिर्फ अमेरिकी यूजर्स के लिए उपलब्ध होगा. बाद में इसे ग्लोबल रोलआउट किया जाएगा. बता दें कि ऐपल मैप्स का इस्तेमाल iPhone, iPad और Mac जैसे डिवाइसेस पर होता है. हाल में ही कंपनी ने अपने मैप का वेब वर्जन भी रिलीज किया है, जिससे वे गूगल मैप्स से मुकाबला कर सके.
यह भी पढ़ें: Apple का बड़ा सरप्राइज, अगले हफ़्ते आ रहा है नया iPhone SE 4
गल्फ ऑफ मेक्सिको का नाम बदलने पर भी कई तरह की टिप्पणी सामने आ रही हैं. रिपब्लिकन लॉमेकर्स ने गूगल की त्वरित कार्रवाई की सराहना की थी, जबकि ऐपल को देरी करने की वजह से आलोचना का सामना करना पड़ा था. अमेरिकी रिप्रेजेंटेटिव Greg Steube ने भी इस पर टिप्पणी की थी.
उन्होंने फेसबुक पर लिखा कि ऐपल 'अभी भी समुद्र में खोया हुआ है.' हालांकि, टेक कंपनियों के इस फैसले का यूजर्स ने विरोध किया है. कई यूजर्स ने गूगल पर राजनीतिक दबाव में तुरंत नाम बदलने का आरोप लगाया है. मेक्सिको की सरकार ने भी अमेरिकी राष्ट्रपति के इस कदम का कड़ा विरोध किया है.
यह भी पढ़ें: Apple के CEO Tim Cook का बड़ा ऐलान, भारत में इस महीने से मिलेगा Apple Intelligence
मेक्सिको की सरकार ने कहा कि अमेरिका दोनों देशों के साझा होने वाली जगह के नाम में एकतरफा बदलाव नहीं कर सकता है. बता दें कि डोनाल्ड ट्रंप के दोबारा राष्ट्रपति बनने के बाद से कई ऐसे फैसले लिए गए हैं, जो सिर्फ अमेरिका के हित में हैं. इसमें टैरिफ लगाना भी शामिल है.