iPhone 14 लॉन्च इवेंट सितंबर में ही होगा? आम तौर पर ऐपल अपने नए iPhone मॉडल्स सितंबर में लॉन्च करता है. लेकिन इस बार सितंबर में लॉन्च होगा या नहीं ये फ़िलहाल साफ़ नहीं है.
हालाँकि हाल ही में आई रिपोर्ट के मुताबिक़ कंपनी सितंबर में आईफ़ोन लॉन्च इवेंट आयोजित कर सकती है, लेकिन अब एक दूसरी रिपोर्ट में दावा किया जा रहा है कि इस बार iPhone लॉन्च में देरी हो सकती है.
रिपोर्ट के मुताबिक़ COVID 19 की वजह से चीन के कई शहरों में लॉकडाउन लगा है. चूँकि आईफ़ोन का प्रोडक्शन चीन में ही होता है, इसलिए लॉकडाउन की वजह से प्रोडक्शन में देरी हो रही है.
Nikkei Asia की एक रिपोर्ट के मुताबिक़ ऐपल और कंपनी के सप्लायर्स प्रोडक्शन में तेज़ी लाने के लिए स्ट्रगल कर रहे हैं. कोविड रेस्ट्रिक्शन की वजह से एक आईफ़ोन मॉडल का प्रोडक्शन शेड्यूल से पीछे चल रहा है.
ऐपल ने अपने सप्लायर्स से आईफ़ोन प्रोडक्शन में तेज़ी लाने को कहा है. इस रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से ये भी कहा गया है कि इस वजह से नए आईफ़ोन्स का इनिशियल प्रोडक्शन और मैन्यूफ़ैक्चरिंग शेड्यूल प्रभावित हो सकता है.
ये भी मुमकिन है कि लॉन्च इवेंट सितंबर में ही हो, लेकिन कंपनी कुछ चुनिंदा मॉडल्स की बिक्री देर से शुरू करे. क्योंकि सभी मॉडल्स का प्रोडक्शन प्रभावित नहीं हुआ है, रिपोर्ट के मुताबिक़ सिर्फ़ एक ही मॉडल का प्रोडक्शन तय समय से चार हफ़्ते पीछे चल रहा है.
ग़ौरतलब है कि इससे पहले भी 2017 में प्रोडक्शन में देरी की वजह से कंपनी ने iPhone X की बिक्री लॉन्च से कुछ महीने बाद शुरू की थी. iPhone 8 सीरीज के साथ ही iPhone X लॉन्च किया गया था, लेकिन इसकी बिक्री नवंबर में शुरू की हुई.
iPhone 14 से जुड़ी रिपोर्ट्स के बात करें तो इस बार कंपनी ने चार नए मॉडल्स ले कर आ सकती है. हालाँकि इस बार iPhone Mini लॉन्च किया जाएगा, जबकि इसकी जगह कंपनी iPhone 14 Max लॉन्च करने की तैयारी में है. बहरहाल जून में कंपनी का डेवेलपर कॉन्फ़्रेंस (WWDC) है, जहां नए सॉफ्टवेयर्स लॉन्च किए जाएँगे.