scorecardresearch
 

Apple का सस्ता iPhone जल्द होगा लॉन्च, iPhone 13 वाले प्रोसेसर के अलावा ये फीचर्स होंगे खास

iPhone SE 3 2022 Launch Details: ऐपल एक बार फिर से छोटे स्क्रीन वाला आईफोन लॉन्च करने की तैयारी में है. इसमें क्या दिया जा सकता है आपको बताते हैं.

Advertisement
X
Photo for representation
Photo for representation
स्टोरी हाइलाइट्स
  • iPhone SE 3 2022 मार्च में हो सकता है लॉन्च
  • iPhon SE 3 2022 में टच आईडी का सपोर्ट मिलेगा

ऐपल एक बार फिर से iPhone SE लॉन्च करने की तैयारी में है. रिपोर्ट के मुताबिक मार्च में कंपनी iPhone SE 3 लॉन्च करेगी. आपको बता दें कि iPhone SE कंपनी की तरफ से लॉन्च किया जाने वाला छोटी स्क्रीन और कम कीमत वाला iPhone होता है. 

Advertisement

भारतीय मार्केट के लिहाज से iPhone SE काफी महत्वपूर्ण हो जाता है. क्योंकि यहां सस्ते आईफोन ज्यादा बिकते हैं. बताया जा रहा है कि iPhone SE 3 2022 में 4.7 इंच की ही स्क्रीन दी जाएगी जो पुराने iPhone SE में दी जाती है. 

iPhone SE 3 को 64GB इंटर्नल स्टोरेज के साथ लॉन्च किया जा सकता है. इस स्मार्टफोन में कंपनी Apple A15 Bionic चिपसेट दे सकती है. यही चिपसेट iPhone 13 सीरीज में भी दिया गया है. 

ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि ऐपल इस साल के पहले इवेंट की तैयारी कर रहा है. इस साल का पहला ऐपल इवेंट मार्च या अप्रैल में आयोजित किया जा सकता है. iPhone SE 3 5G फोन होगा और इससे जुड़ी कुछ जानकारियां पहले भी लीक हो चुकी हैं. 

Advertisement

ये भी पढ़ें - Jacqueline की Sukesh के संग प्राइवेट इमेज वायरल, फोन से कैसे लीक होते हैं फोटोज-वीडियोज? 

iPhone SE 3 में एक ही रियर कैमरा देखने को मिल सकता है. 12 मेगापिक्सल का प्राइमरी रियर लेंस जबकि 7 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया जा सकता है. 

हाल की एक रिपोर्ट के मुताबिक ऐपल जल्द ही iPhone SE 3 2022 के लिए ट्रायल प्रोडक्शन शुरू करने वाला था. ताजा रिपोर्ट के बाद मुमकिन है कंपनी एक दो महीने के अंदर इस स्मार्टफोन को लॉन्च कर दे. 

iPhone SE 3 2022 में भी दूसरे iPhone SE की टच आईडी का ही सपोर्ट मिलेगा. अगर आप फेस आईडी का इंतजार कर रहे हैं तो इस बार भी iPhone SE में फेस आईडी सपोर्ट नहीं मिलने वाला है. 

दरअसल iPhone Mini में फेस आईडी  दिया जाता है. iPhone Mini छोटे स्क्रीन वाला फोन है. हालांकि iPhone Mini सीरीज के मुकाबले iPhone SE ज्यादा सस्ता होता है. इसलिए कंपनी दोनों में अगल अलग फीचर्स देती है. 

 

Advertisement
Advertisement