scorecardresearch
 

आ रहा Apple AI Doctor! iPhone से Watch तक में मिलेगा ये फीचर

Apple अब बड़ी तैयारी करने जा रहा है, जिसके बाद iPhone और Apple Watch यूजर्स को AI Doctor की सुविधा मिल सकती है. इसको लेकर मीडिया रिपोर्ट्स सामने आई हैं, जिसमें बताया है कि मेडिकल प्रोफेशनल AI डॉक्टर को ट्रेन कर रहा है. ये AI और टेस्ट आदि का एनालाइज कर सकता है. आइए इसके बारे में डिटेल्स में जानते हैं.

Advertisement
X
Apple ला रहा AI वर्चुअल डॉक्टर. (Photo : AI Image)
Apple ला रहा AI वर्चुअल डॉक्टर. (Photo : AI Image)

Apple धीरे-धीरे अपने ईकोसिस्टम में AI फीचर्स को शामिल कर रहा है. अब कंपनी अपने प्रोडक्ट में AI Doctor जैसी सर्विस को शामिल कर सकती हैं. इसकी जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स से मिली है. बताते चलें कि iPhone, Apple Watch और Air Pods आदि में पहले से लाइफ सेविंग तक के फीचर्स मौजूद हैं. आइए इनके बारे में डिटेल्स में जानते हैं. 

Advertisement

Apple ईकोसिस्टम के अंदर कई हेल्थ फोकस्ड फीचर्स हैं, जिसमें हार्ड रेट मॉनिटरिंग, SPo2 की जानकारी देने वाला सेंसर, ECG जैसे फीचर्स के नाम शामिल हैं. ब्लूमबर्ग के मार्क गुरमन की तरफ से जानकारी मिली है कि Apple अपने सबसे बड़े हेल्थ सेंट्रिक फीचर्स को लेकर काम कर रहा है. iPhone और Health App के अंदर यूजर्स को एक Health Coach इंटीग्रेशन का फीचर्स मिल सकता है. 

तैयार हो रहा है रिपोर्ट एनालाइज करने वाला फीचर

रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह फीचर्स एक तरह का एक वर्चुअल डॉक्टर होगा, यानी वह AI डॉक्टर होगा, यूजर्स के लिए बड़े काम का साबित हो सकता है. इसको लेकर अभी ट्रेनिंग चल रही है और इसको मेडिकल प्रोफेशनल द्वारा ट्रेन किया जा रहा है. 

यह भी पढ़ें: Samsung Galaxy S25 Edge की डिटेल्स लीक, अगले महीने लॉन्च हो सकता है स्मार्टफोन

Advertisement

Apple पहले से देता है कई फीचर

बीते कुछ साल के अंदर Apple ने अपने कई प्रोडक्ट जिसमें Apple Watch और AirPods के अंदर न्यू हेल्थ ट्रेकिंग फीचर्स को शामिल किया है. इसमें ECG मॉनिटरिंग और Fall Detection नाम का फीचर है. 

AI हेल्थ एडवाइस देने का काम कर सकता है

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अब कंपनी एक लॉन्ग टर्म विजन देख रही है, जिसमें वह डेटा कलेक्शन से भी आगे जाएगी. अब कंपनी अपना फोकस AI की मदद से हेल्थ एडवाइस देने का काम पर है. 

Apple Health App में नए फीचर्स मिलेंगे 

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, Apple Health App में नए फीचर्स देने के लिए काम शुरू हो चुका है. यह न्यू फीचर्स  iOS 19 इंटीग्रेशन के साथ आता है. AI Health Coach फीचर्स का काम हेल्थ डेटा को एनालाइज करना है. 

यह भी पढ़ें: Nothing Phone 3a Pro Quick Review: बजट प्राइस में फ्लैगशिप लुकिंग स्मार्टफोन

iPhone में ऐसे काम करेगा AI Doctor फीचर 

Apple केअपकमिंग AI health Coach फीचर्स को लेकर रिपोर्ट्स में जानकारी दी है. यह एक वर्चुअल मेडिकल असिस्टेंट फीचर्स है, जो Health App के अंदर होगी. यह फीचर्स iPhone, Apple Watch और अन्य असेसरीज से आने वाले डेटा को एनालाइज करेगा और उसके बाद यूजर्स को रिपोर्ट देगा. आने वाले दिनों में यह कैसे रिपोर्ट देगा, उसके बारे में आगे ही पता चलेगा. 

Live TV

Advertisement
Advertisement