scorecardresearch
 

इस साल लॉन्च किए जाएंगे ऐपल के और भी प्रोडक्ट्स, टिम कुक ने दिया हिंट

अमेरिकी टेक कंपन ऐपल इस साल iPhone 12 सीरीज लॉन्च कर चुकी है. Watch Series 6 और नए iPad भी आ चुके हैं, लेकिन इसके अलावा भी कुछ प्रोडक्ट्स लॉन्च किए जा सकते हैं.

Advertisement
X
AirTags (Concept Image)
AirTags (Concept Image)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • Apple इसी साल लॉन्च कर सकता है AirTags और AirPods Studio
  • ऐपल के सीईओ टिम कुक ने इस साल और लॉन्च का दिया हिंट

iPhone 12 सीरीज़ लॉन्च के बाद Apple इसी साल अब कुछ और डिवाइसेज लॉन्च कर सकता है.

Advertisement

Apple के सीईओ टिम कुक ने ऐसा कुछ कहा है जिससे ये उम्मीद है कि कंपनी इस साल एक और स्पेशल इवेंट आयोजित कर सकती है.

Apple के सीईओ टिम कुक ने 2020 की तीसरी तिमाही में हुए फ़ायदों के बारे में बताया है. टिम कुक ने इस दौरान ये भी कहा है कि अभी वो ज़्यादा कुछ नहीं कह सकते हैं, लेकिन ये कह सकते हैं कि इस साल कुछ और भी एक्साइटिंग चीजें हैं.

अब इससे ये साफ़ है कि नवंबर-दिसंबर में कंपनी एक और स्पेशल इवेंट आयोजित कर सकती है.

इस दौरान सबसे ज़्यादा उम्मीद AirTags लॉन्च होने की है जो कंपनी का डिवाइस ट्रैकर ऐक्सेसरीज में से एक होगा.

AirTags मेटल का छोटा हार्डवेयर होगा जिसे डिवाइस के साथ लगाया जा सकेगा. इसे iOS बेस्ड डिवाइस की ट्रैकिंग के लिए यूज किया जा सकेगा. रिपोर्ट के मुताबिक़ ये iOS के Find My ऐप के जरिए काम करेगा.

Advertisement

iPhone 12 सीरीज़ लॉन्च के दौरान ये उम्मीद की गई थी की कंपनी AirPods Studio हेडफोन्स भी लॉन्च करेगी. लेकिन ऐसा नहीं हुआ है.

देखें: आजतक LIVE TV

अब इसे कंपनी एक सेपरेट इवेंट के दौरान लॉन्च कर सकती है. टिस्प्टर जॉन प्रॉसर के मुताबिक़ Apple का ये हेडफ़ोन दो वेरिएंट्स में आएगा.

इस हेडफोन्स में ऐक्टिव नॉयज कैंसिलेशन फ़ीचर के साथ कुछ और भी टॉप नॉच फ़ीचर्स दिए जा सकते हैं. हेडफ़ोन के अलावा कंपनी ARM बेस्ड MacBook और iMac भी लॉन्च कर सकती है.

 

Advertisement
Advertisement