scorecardresearch
 

iPhone 14 नहीं खरीद सकते तो कोई बात नहीं, ऐसे आपका पुराना Apple फोन बन जाएगा नया

Apple ने iPhone के लिए नया सॉफ्टवेयर अपडेट iOS 16 जारी कर दिया है. इस बड़े सॉफ्टवेयर अपडेट से आपका iPhone यूज करने का एक्सपीरिएंस काफी ज्यादा बदलने वाला है. इसमें कई नए फीचर्स दिए गए हैं. इसके अलावा यूजर्स को लॉक स्क्रीन कस्टमाइजेशन का भी ऑप्शन मिलेगा. हालांकि, इस अपडेट को सेलेक्टेड मॉडल्स के लिए ही जारी किया गया है.

Advertisement
X
iOS 16
iOS 16

हाल ही में iPhone 14 को लॉन्च किया गया था. इस फोन को लेटेस्ट ऑपरेटिंग सिस्टम iOS 16 के साथ पेश किया गया था. Apple के इस लेटेस्ट सॉफ्टवेयर अपडेट को कई पुराने iPhones के लिए भी जारी किया जाएगा. iOS 16 के साथ आपको कई चेंज देखने को मिलेंगे. 

Advertisement

इससे आप पुराने एलिजिबिल iPhone में iOS 16 डाउनलोड करके उस पर नया सॉफ्टवेयर एक्सपीरिएंस का आनंद उठा सकते हैं. इस सॉफ्टवेयर अपडेट से आप आईफोन में कई कस्टमाइजेशन और स्मार्ट फीचर्स का यूज कर सकते हैं. पहले बात कर लेते हैं किन डिवाइस को iOS 16 का अपडेट दिया जाएगा. 

इन डिवाइस को मिल रहा है iOS 16 का अपडेट:-

- iPhone 8 and iPhone 8 Plus

- iPhone X

- iPhone Xs and iPhone Xs Max

- iPhone XR

- iPhone 11 Pro and iPhone 11 Pro Max

- iPhone 11

- iPhone SE 2020

- iPhone 12, iPhone 12 Mini, iPhone 12 Pro, iPhone 12 Pro Max

- iPhone 13, iPhone 13 Mini, iPhone 13 Pro, iPhone 13 Pro Max

- iPhone SE 2022

ऐसे करें डाउनलोड

अगर आप iOS 16 को डाउनलोड करना चाहते हैं तो आपको इसके लिए अपने फोन के सेटिंग में जाना होगा. इसके बाद आपको General के ऑप्शन पर टैप करना होगा. फिर आपको सॉफ्टवेयर अपडेट के ऑप्शन पर जाना होगा.

Advertisement

यहां पर आपको पेज रिफ्रेश होने तक थोड़ा इंतजार करना होगा. इसके बाद आपको iOS 16 के डाउनलोड का ऑप्शन मिलेगा. इसके बाद डाउनलोड एंड इंस्टॉल पर क्लिक करें और पासकोड एंटर करें. डाउनलोड पूरा हो जाने के बाद Install Now पर क्लिक कर दें. 

आपका आईफोन रिस्टार्ट हो जाएगा और अपडेट इंस्टॉल हो जाएगा. प्रोसेस पूरा होने में कुछ वक्त लगेगा. इससे आपका आईफोन iOS 16 में बूट हो जाएगा. इसके आपको कई नए फीचर्स मिलेंगे जो आपको पहले नहीं मिलते थे. इससे आपका आईफोन चलाने का एक्सपीरिएंस काफी ज्यादा बदल जाएगा. 

 

Advertisement
Advertisement