scorecardresearch
 

इन iPad, iPhone और MacBook को ऐपल ने माना ऑब्सोलेट, अब नहीं मिलेगा कोई अपडेट

Apple Obsolete Products: ऐपल ने अपने ऑब्सोलेट डिवाइसेस की लिस्ट को अपडेट कर दिया है. कंपनी ने इस लिस्ट में अब नए नाम शामिल किए हैं. लेटेस्ट एडिशन में iPhone, iPad, iPod और MacBook जैसे डिवाइसेस शामिल हैं. ऑब्सोलेट लिस्ट में शामिल होने का मतलब है कि इन डिवाइसेस को अब ना तो अपडेट मिलेगा, ना ही कंपनी इन्हें रिपेयर करेगी.

Advertisement
X
कई डिवाइसेस को ऐपल ने माना ऑब्सोलेट
कई डिवाइसेस को ऐपल ने माना ऑब्सोलेट

कुछ महीनों पहले ऐपल ने अपने विंटेज प्रोडक्ट्स की लिस्ट अपडेट की थी. कंपनी ने इस लिस्ट में कुछ iPad और iPhones का नाम जोड़ा था. अब ब्रांड ने एक बार फिर इस लिस्ट में नए प्रोडक्ट्स को जोड़ा है. इस लिस्ट में दो iPods और एक iPhone का नाम जोड़ा गया है. 

Advertisement

iPod nano के 7th Gen और iPod Shuffle के 4th Gen को कंपनी ने अपनी ऑब्सोलेट लिस्ट में शामिल कर दिया है. इन प्रोडक्ट्स को डिस्कंटीन्यू किए हुए ऐपल को सात साल हो चुके थे. कंपनी ने साल 2017 में इन दोनों प्रोडक्ट्स को डिस्कंटीन्यू किया था. 

इसके साथ ही इस लिस्ट में iPhone 6 भी शामिल हो गया है. इस साल अप्रैल में कंपनी ने iPhone 6 Plus को ऑब्सोलेट प्रोडक्ट्स की लिस्ट में शामिल किया था. इसके अलावा लिस्ट में 12-inch MacBook Pro और 6th Gen iPad को भी जोड़ा गया है. 

यह भी पढ़ें: Apple की धमाकेदार दिवाली सेल, मिस ना करें ये शानदार डील्स

क्या होते हैं ऑब्सोलेट ऐपल प्रोडक्ट्स? 

ऐपल के मुताबिक, 'ऐसे प्रोडक्ट्स को ऑब्सोलेट माना जाता है, जिनका डिस्ट्रीब्यूशन ऐपल ने 7 साल पहले बंद कर दिया हो.' यानी ऑब्सोलेट प्रोडक्ट्स के लिए अब कोई अपडेट नहीं आएगा और ना ही कंपनी रिपेयर करेगी. अगर आप थर्ड पार्टी रिपेयर प्रोवाइडर्स के पास जाते हैं, तो वो भी इन प्रोडक्ट्स के पार्ट्स ऑर्डर नहीं कर पाएंगे. 

Advertisement

विंटेज प्रोडक्ट्स क्या होते हैं? 

वैसे तो ये दोनों ही कैटेगरी एक जैसी लगती है, लेकिन इसमें काफी बड़ा अंतर है. ऐपल के मुताबिक, विंटेज प्रोडक्ट्स को कोई रेगुलर सॉफ्टवेयर अपडेट नहीं मिलता है. कंपनी ने अपने पेज पर जानकारी दी है कि ऐसे प्रोडक्ट्स जिनका डिस्ट्रीब्यूशन 5 साल से ज्यादा और 7 साल से कम वक्त से बंद हो, उन्हें विंटेज माना जाएगा. 

यह भी पढ़ें: Apple दिल्ली, मुंबई के बाद भारत के इन शहरों में खोलेगा 4 नए स्टोर, देखें बिनेजस आजतक

इसका ये मतलब नहीं कि ये डिवाइसेस अब काम नहीं करेंगे. बस कंपनी अब इन्हें अपडेट नहीं प्रदान करेगी और अगर ये डिवाइसेस खराब हो जाते हैं, तो उन्हें ठीक भी नहीं किया जा सकेगा. हाल में ही ऐपल ने iPhone 13 को डिस्कंटीन्यू किया है. यानी इसका प्रोडक्शन अब नहीं किया जाएगा. कंपनी आखिरी यूनिट बचे रहने तक इसे सेल जरूर करेगी.

Live TV

Advertisement
Advertisement