scorecardresearch
 

Apple ने सालों पहले बनाया था जूता, अब हो रही नीलामी, लगभग 41 लाख है कीमत

Apple Shoes Price: ऐपल को आप उसके फोन्स और दूसरे इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट्स के लिए जानते हैं. मगर कंपनी का बनाया जूता इन दिनों नीलामी के लिए उपलब्ध है. दरअसल, कंपनी ने 1990 के दौर में अपने कर्मचारियों के लिए कुछ ट्रेनर शूज बनाए थे, जिनकी अब नीलामी हो रही है. क्या आप इन जूतों की कीमत का अंदाजा लगा सकते हैं. आइए जानते हैं इनकी डिटेल्स.

Advertisement
X
Apple Shoes की हो रही नीलामी
Apple Shoes की हो रही नीलामी

Apple को आप अपनी बेहतरीन टेक्नोलॉजी के लिए जानते हैं. चाहें iPhone हो या फिर Mac दोनों के यूजर्स प्राइवेसी और बेहतरीन परफॉर्मेंस के लिए Apple को पसंद करते हैं. क्या हो अगर ऐपल की ब्रांडिंग वाले दूसरे प्रोडक्ट्स आपको बाजार में मिलने लगे. दूसरे प्रोडक्ट्स से हमारा मतलब नॉन-इलेक्ट्रिक प्रोडक्ट्स से है. 

Advertisement

शायद आपने किसी लोकल मार्केट में Apple की ब्रांडिंग वाले जूते और कपड़े देखे हों, लेकिन क्या हो अगर ऐपल सच में इस सेगमेंट में एंट्री कर ले. वैसे ऐपल का फिलहाल ऐसा कोई प्लान नहीं है, लेकिन बहुत पहले कंपनी ने अपने कर्मचारियों के लिए जूता बनाया था. अब ये जूता नीलामी पर आया है. 

कितनी है कीमत?

1990 में आए ये ट्रेनर शूज Sotheby की वेबसाइट पर नीलामी के लिए उपलब्ध हैं. क्लेक्टर्स इन शूज को खरीद सकते हैं, जो वास्तव में दूसरे जूतों से अलग होंगे. इन जूतों का लिस्टिंग प्राइस 50,000 डॉलर (लगभग 41 लाख रुपये) है. इन स्नीकर्स के डिस्क्रिप्शन में लिखा है कि इन्हें ऐपल कर्मचारियों के लिए अलग से बनवाया गया था. 

ये स्नीकर्स अल्ट्रा-रेयर हैं, जिन्हें मिड-90s में नेशनल सेल्स कॉन्फ्रेंस में दिया गया था. Sotheby की मानें तो, 22 हजार से ज्यादा ऐपल कस्टमर्स ने 1985 में ब्रांड की क्लॉदिंग और एक्सेसरीज को खरीदा था, जो सभी कैटेगरी में लोगों के डेडिकेशन को दिखाता है. 

Advertisement

क्या है इन जूतों में खास?

नीलामी की डिटेल्स में बताया गया है कि ऐपल ने एक्सपर्टी जोन के बाहर के प्रोडक्ट्स के लिए तमाम पॉपुलर्स ब्रांड्स के साथ पार्टनरशिप की है. इसके बाद ऐपल की ब्रांडिंग को उन प्रोडक्ट्स पर जोड़ा गया है. इससे पहले इन जूतों को कभी भी पब्लिक के लिए सेल पर उपलब्ध नहीं कराया गया है. 

हालांकि, ये जूते आपको बिलकुल नई कंडीशन में नहीं मिलेंगे. वेबपेज आर्टिकल पर मौजूद जानकारी के मुताबिक, इन जूतों पर उनकी उम्र (पुराने होने) का असर साफ दिखेगा. आपको ग्लू और हल्के दाग नजर आएंगे. इतना ही नहीं मिडसोल पर आपको पीलापन भी दिखेगा. इसके साथ बॉक्स में आपको अलग से रेड कलर की लेस मिलेंगी. 

TOPICS:
Advertisement
Advertisement