अमेरिकी टेक कंपनी Apple भारत में अपना पहला ऑनलाइन स्टोर 23 सितंबर को लॉन्च करेगी. बता दें कि, भारत में अब तक कोई फ़िज़िकल ऐपल स्टोर नहीं है और न ही यहां ऐपल ख़ुद से ऑनलाइन प्रोडक्ट्स बेचती है.
ऐपल के मुताबिक़ कंपनी के एक्स्क्लूसिव ऑनलाइन स्टोर से अब कस्टमर्स डायरेक्ट ऐपल प्रोडक्ट्स ख़रीद सकते हैं और यहीं से उन्हें सपोर्ट भी मिलेगा.
ऐसा भारत में पहली बार होगा. अब तक ऐपल के प्रोडक्ट्स भारत में या तो ऐपल के ऑथराइज्ड स्टोरेज पर मिलते हैं या ई-कॉमर्स वेबसाइट पर.
कंपनी ने कहा है कि ऐपल ऑनालइन स्टोर कस्टमर्स को वैसा ही प्रीमियम एक्सपीरिएंस देंगे जैसा दुनिया भर में ऐपल स्टोर्स हैं. ऑनालइन स्टोर्स से कस्टमर्स को प्रोडक्ट्स के बारे में जानकारी हिंदी और इंगलिश में मिलेगी.
ऑनलाइन स्टोर से ऐपल डिवाइस का सपोर्ट भी लिया जा सकेगा. कंपनी ने कहा है कि यहां आप ऐपल स्पेशलिस्ट से मैक कॉन्फ़िगर करने से लेकर नए डिवाइस सेटअप करने के बारे में जान सकते हैं.
We know how important it is for our customers to stay in touch with those they love and the world around them. We can’t wait to connect with our customers and expand support in India with the Apple Store online on September 23! 🇮🇳https://t.co/UjR31jzEaY
— Tim Cook (@tim_cook) September 18, 2020
ऑफर्स और कस्टमाइजेशन
ऐपल ऑनलाइन स्टोर में कई तरह के ऑफर्स भी मिलेंगे. स्टूडेंट्स मैक या आईपैड स्पेशल कीं पर ख़रीद पाएँगे और AppleCare+ और ऐक्सेसरीज पर डिस्काउंट भी पा सकेंगे.
ऐपल ने कहा है कि फेस्टिव सीज़न के दौरान ऐपल के प्रोड्क्ट्स के साथ सिग्नेचर गिफ़्ट रैप और पर्सनलाइज्ड इनग्रेविेंग का भी ऑप्शन उपलब्ध होगा.
ऐपल के चुनिंदा प्रोडक्ट्स पर अपना नाम, टेक्स्ट, इमोजी इनग्रेव यानी लिखवा सकते हैं. हिंदी, इंग्लिश, बंगाली, गुजराती, कन्नड़, मराठी, तमिल और तेलुगु भाषाओं के टेक्स्ट उपलब्ध होंगे. ये AirPods के लिए होंगे जबकि ऐपल पेंसिल और आईपैड पर इंग्लिश में इनग्रेव करा सकेंगे.