scorecardresearch
 

भारत में शुरू हुआ Apple Online Store, ट्रेड इन प्रोग्राम से लेकर ऑफर तक, जानें सबकुछ

Apple Online Store भारत में शुरू किया जा चुका है. ऐपल इंडिया की वेबसाइट पर ये लाइव है और अब डायरेक्ट यहां से खरीदारी की जा सकती है.

Advertisement
X
Apple Online Store
Apple Online Store
स्टोरी हाइलाइट्स
  • Apple का भारत में पहला ऑनलाइन स्टोर लाइव हो चुकी है.
  • कंपनी की इंडिया वेबसाइट से अब ऐपल के प्रोड्क्ट्स ख़रीदे जा सकते हैं.
  • Apple Online Store भारत में आने से अब ऐपल फैंस को कई नए ऑप्शन्स मिलेंगे.

अमेरिकी टेक कंपनी Apple ने भारत में अपना पहला ऑनलाइन स्टोर शुरू कर दिया है. इसके लिए ऐपल की वेबसाइट पर जाना होगा. होम पेज से ही आप ऐपल ऑनलाइन स्टोर पर जा कर प्रोडक्ट्स ख़रीद सकते हैं.

Advertisement

ऐपल ऑनलाइन स्टोर के लिए ये https://www.apple.com/in/shop यूआरएल है. इसके जरिए सीधे आप प्रोडक्ट्स के पेज पर पहुंच कर खरीदारी कर सकते हैं.

Apple India Online Store पर टोटल 9 कैटिगरी दिख रही है. इमसें iPhone, Mac, iPad, Apple Watch, AirPods, iPod touch, Apple TV और Accessories शामिल हैं.

ऑनलाइन ऐपल स्टोर्स के फ़ायदे

ट्रेड इन प्रोग्राम

ऐपल ट्रेड इन प्रोग्राम के तहत पुराने योग्य स्मार्टफ़ोन को एक्सचेंज करके आईफ़ोन पर डिस्काउंट हासिल कर सकते हैं.

ट्रेड इन प्रोग्राम में यहाँ योग्य स्मार्टफोन्स की लिस्ट दी गई है जिसे आप एक्सचेंज करा सकते हैं. उदाहरण के तौर पर Galaxy S10 एक्सचेंज करने पर आपको 23,020 रुपये तक की छूट मिल सकती है.

Apple Care+

ऐपल केयर प्लस के तहत अब ऐपल प्रोडक्ट्स पर 2 साल तक के लिए टेक्निकल सपोर्ट और ऐक्सिडेंटल डैमेज कवर के लिए वॉरंटी एक्स्टेंड करा सकते हैं.

Advertisement

कस्टमाइज़ेशन ऑप्शन

मैक कंप्यूटर्स को आप अपने हिसाब से कस्टमाइज़ करा सकते हैं. यानी मेमोरी या रैम और तय कर पाएँगे. एक्स्ट्रा ग्राफ़िक्स कार्ड भी ऐड करा सकते हैं.

डिवाइस की जानकारी के लिए फ़्री सेशन

इसके तहत आप ऐपल स्पेशलिस्ट के साथ फ़्री सेशन शेड्यूल कर सकते हैं. यहां आपको डिवाइस के बारे में विस्तार से जानकारी दी जाएगी.

शॉपिंग के दौरान स्पेशलिस्ट के साथ बातचीत

ऐपल की वेबसाइट से शॉपिंग करते वक़्त आप अपनी भाषा में एक्सपर्ट्स से बातचीत करके सलाह ले सकते हैं.

मोडिफिकेशन

Apple AirPods या ऐपल पेंसिल पर टेक्स्ट एन्ग्रेव करा सकते हैं. चाहें तो अपनी मनपसंद इमोजी भी अपने नए एयरपॉड्स पर बनवा सकते हैं. पहले ये ऑप्शन भारत में उपलब्ध नहीं था.

ख़रीदारी के ऑप्शन्स

ऐपल ऑनलाइन स्टोर में आपको कई तरह के ख़रीदारी के ऑप्शन्स मिलेंगे. इनमें EMI सहित डेबिट और क्रेडिट कार्ड का ऑप्शन मिलेगा. कंपनी के मुताबिक़ नेट बैंकिंग और क्रेडिट कार्ड ऑन डिलिवरी का भी ऑप्शन दिया जाएगा. हालाँकि कैश ऑन डिलिवरी नहीं है.

स्टूडेंट्स डिस्काउंट

ऐपल ऑनलाइन स्टोर से स्टूडेंट्स प्रोडक्ट्स पर डिस्काउंट पा सकते हैं.

प्रोडक्ट्स ख़रीदते समय आप किसी को गिफ़्ट मैसेज भी भेज सकते हैं. यहाँ मैसेज लिखने का ऑप्शन मिलेगा जहां लिख कर प्रोडक्ट्स ख़रीद सकते हैं.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement