scorecardresearch
 

Apple के इंजीनियरों पर Facebook की नजर! कर्मचारियों को कंपनी दे रही है करोड़ों रुपये का बोनस

Apple अपने स्टार परफॉर्मर को करोड़ों रुपये का बोनस दे रहा है. कंपनी ने ये कदम इसलिए उठाया है क्योंकि Meta की नजर ऐपल के बेस्ट इंजीनियर्स पर है.

Advertisement
X
Apple Logo
Apple Logo
स्टोरी हाइलाइट्स
  • कंपनी पहले भी दे चुकी है बोनस
  • 1.5 करोड़ रुपये तक दिया जा रहा है बोनस

ये साल में दूसरी बार है जब Apple के कर्मचारियों को करोड़ों रुपये बोनस में दिए जा रहे हैं. Apple के सीईओ Tim Cook अपने कर्मचारियों को रिटेनशन बोनस दे रहे हैं. ऐसा इसलिए हो रहा है क्योंकि Meta Apple के बेस्ट इंजीनियर को अपनी कंपनी में लेने की कोशिश कर रहा है. 

Advertisement

Apple अपने बेस्ट कर्मचारियों को अपनी कंपनी में ही रखने के लिए उन्हें बोनस ऑफर कर रहा है. पिछले साल दिसंबर में ऐपल ने सिलिकॉन डिजाइन, ऑपरेशन और हार्डवेयर के लिए अपने कुछ इंजीनियर्स को 180,000 डॉलर (लगभग 1 करोड़ 36 लाख रुपये) तक का बोनस दिया था. 

इस बार भी कंपनी अपने स्टार परफॉर्मर को रिटेन करने के लिए बोनस ऑफर कर रही है. कंपनी सॉफ्टवेयर और हार्डवेयर दोनों डिपार्टमेंट के बेस्ट इंजीनियर को ये बोनस दे रही है. Bloomberg की एक रिपोर्ट के अनुसार ये प्राइमरली स्टॉक बोनस है. 

ये अच्छे कर्मचारियों को ऐपल में ही रखने की कंपनी की स्ट्रेटेजी भी है. रिपोर्ट के अनुसार सेलेक्टेड हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर इंजीनियर को $200K तक बोनस (लगभग 1.5 करोड़ रुपये) दिया जाएगा. इस पर ज्यादा जानकारी देते हुए MacRumors ने एक रिपोर्ट में बताया कि बोनस का रेंज $100,000 से $200,000 के बीच है. 

Advertisement

ये भी पढ़ें:- Amazon-Flipkart नहीं बल्कि यहां से काफी सस्ते में खरीदें iPhone 12, जानें डील

ये बोनस रिस्ट्रिक्टेड स्टॉक यूनिट में दिया जाएगा. इस बोनस का फायदा लेने के लिए कर्मचारियों को चार साल तक दूसरी टेक कंपनी में नहीं जाना होगा और ऐपल के साथ ही रहना होगा. आपको बता दें कि ये बोनस कंपसेशन पैकज का हिस्सा नहीं है. इसका मतलब बेस सैलरी, कैश बोनस और स्टॉक यूनिट्स के अलावा ये बोनस दिया जा रहा है. 

पिछले कुछ सालों से ऐपल अपने कर्मचारियों को स्टॉक बोनस देकर दूसरी टेक कंपनियों को इसके टैलेंटेड इंजीनियर्स को हायर करने से रोक रहा है. कई मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार Meta ने पिछले कुछ समय में ऐपल से 100 से ज्यादा इंजीनियर्स को हायर किया है. 

इसका बदला लेने के लिए ऐपल ने भी मेटा के पूर्व कर्मचारियों को हायर किया था. मार्क जकरबर्ग की कंपनी अभी Apple के AR डिपार्टमेंट, AI और इंजीनियरिंग डिपार्टमेंट से इंजीनियर्स को हायर कर रही है. रिपोर्ट्स की माने तो ऐपल वॉच को टक्कर देने के लिए फेसबुक अपनी स्मार्टवॉच लॉन्च करने की तैयारी में है. 

TOPICS:
Advertisement
Advertisement