scorecardresearch
 

Apple Event शुरू होने से कुछ देर पहले ही सस्ते iPhone की कई जानकारियां ऑनलाइन लीक, जानें संभावित कीमत

Apple 'Peek Performance' Event के शुरू होने से कुछ समय पहले ही अफोर्डेबल iPhone SE 2022 की कई जानकारी लीक हो गई है. जानिए क्या रहने वाला है इसमें खास.

Advertisement
X
स्टोरी हाइलाइट्स
  • iPhone SE कंपनी का अफोर्डेबल फोन सीरीज है
  • iPhone 13 का नया कलर वैरिएंट भी हो सकता है लॉन्च

Apple 'Peek Performance' Event कुछ ही देर में शुरू होने वाला है. इसमें Apple अपने अफोर्डेबल iPhone SE 2022 को भी लॉन्च करेगा. इसके अलावा Peek Performance Event में नए iPad और Mac को भी लॉन्च किया जाएगा. 

Advertisement

इस इवेंट का लाइव अपडेट्स आप हमारी वेबसाइट पर पढ़ सकते हैं. लॉन्च से जुड़ी हर जानकारी रियल टाइम आसान शब्दों में आप तक पहुंचाएंगे. क्या खास है फोन क्या नहीं है इस बारे तमाम जानकारियां भी आप यहां पढ़ पाएंगे. 

Apple 'Peek Performance' Event शुरू होने में कुछ ही समय का इंतजार बचा हुआ है. लेकिन, इवेंट शुरू होने से पहले iPhone SE 2022 को लेकर नई लीक्स सामने आई है. इसमें कई बेहतरीन फीचर्स दिए गए हैं. 

टिपस्टर लैंज़ुक ने बताया है कि iPhone SE 2022 में A15 Bionic Chip का यूज किया जाएगा. ये चिपसेट फिलहाल iPhone 13 सीरीज में यूज किया गया है. उन्होंने ये भी जानकारी दी है कि इसका कैमरा पिछले वर्जन के मुकाबले ज्यादा बेहतर होगा. 

इसको लेकर Bloomberg पहले भी रिपोर्ट कर चुका है. टिप्सटर ने बताया है कि इस नए आईफोन में मॉडल की बैटरी भी बड़ी साइज में है. बैटरी को लेकर ये भी जानकारी दी गई है कि ये फोन MagSafe Charging सपोर्ट के साथ आ सकता है. 

Advertisement

इस स्मार्टफोन में सिरेमिक शील्ड ग्लास का भी यूज किया जाएगा जिसे कंपनी ने iPhone 12 के साथ पेश किया था. ये फोन के गिरने पर उसे सेफ रखता है. टिप्स्टर के अनुसार इस फोन में 4GB रैम का सपोर्ट दिया जा सकता है. 

नई लीक के अनुसार इस स्मार्टफोन की कीमत 399 डॉलर (लगभग 30,800 रुपये) हो सकती है. हालांकि, पहले के रिपोर्ट में कहा गया था कि इसकी कीमत 300 डॉलर (लगभग 23,125 रुपये) हो सकती है. कीमत और बाकी के फीचर्स के बारे में फोन के लॉन्च होने के बाद ही सही जानकारी मिल पाएगी. 


 

Advertisement
Advertisement