scorecardresearch
 

Apple ने लॉन्च किया नया iPad Air, दिए गए हैं कई बेहतरीन फीचर्स, जानिए कीमत

Apple ने आज अपने Peek Performance Event में iPad Air 2022 को M1 चिप के साथ लॉन्च कर दिया. इसमें कई बेहतरीन फीचर्स दिए गए हैं. इसमें कनेक्टिविटी के लिए  5G का भी सपोर्ट दिया गया है. 

Advertisement
X
iPad Air 2022
iPad Air 2022
स्टोरी हाइलाइट्स
  • नए iPad Air को कंपनी ने किया लॉन्च
  • 11 मार्च से किया जा सकता है प्री-ऑर्डर

Apple ने आज अपने Peek Performance Event में कई प्रोडक्ट्स को लॉन्च किया. iPad Air 2022 में M1 चिप का यूज किया गया है. इसी चिप का यूज आईपोड प्रो में भी किया गया है. कंपनी का दावा है ये परफॉर्मेंस में A14 से 60 परसेंट फास्ट है और A14 से 2x ग्राफिक्स में फास्ट है. 

Advertisement

नए iPad Air के फ्रंट में 12MP अल्ट्रा-वाइड कैमरा का यूज किया गया है. ये कैमरा Center Stage फीचर के साथ आता है. इसमें Liquid Retina डिस्प्ले दिया गया है. इसकी पीक ब्राइटनेस 500 nits तक की है. इसमें कनेक्टिविटी के लिए  5G का भी सपोर्ट दिया गया है. 

नए iPad Air को लेकर कहा गया है इसे 100 परसेंट रिसाइकल्ड प्रोडक्ट से बनाया गया है. iPad Air iPadOS पर काम करता है और इसे 2nd जेनरेशन Apple Pencil सपोर्ट के साथ पेश किया गया है. इसे बिक्री के लिए अगले महीने से उपलब्ध करवाया जाएगा. हालांकि, इसे 11 मार्च से प्री-ऑर्डर किया जा सकता है. 

नए iPad Air 2022 की कीमत 599 डॉलर से शुरू होती है. इस नए आईपैड को 64GB और 128GB स्टोरेज वैरिएंट में पेश किया गया है. कंपनी ने इसे 5 पिंक पर्पल, ब्लू, स्टारलाइट और स्पेस ग्रे कलर ऑप्शन में उतारा है. iPad Air 2022 में पिछले वर्जन की तरह ही Touch ID का सपोर्ट दिया गया है. 

Advertisement

Apple ने कहा है कि iPad Air for 2022 इस प्राइस रेंज में आने वाले विंडोज 10 लैपटॉप के 2 गुना ज्यादा फास्ट है. M1 चिपसेट के साथ 16-कोर न्यूरल इंजन iPad Air में दिया गया है. 

नए iPad Air की कीमत भारत में Wi-Fi मॉडल्स के लिए 54,990 रुपये से शुरू होती है जबकि Wi-Fi + Cellular मॉडल की कीमत 69,900 रुपये से शुरू होती है. 

Apple ने इस इवेंट में नए M1 चिप--M1 Ultra को भी लॉन्च किया. इसे नए Mac कंप्यूटर Mac Studio के साथ पेश किया गया. Apple ने कहा कि Mac Studio में M1 Max या M1 Ultra का यूज किया जाएगा. कंपनी ने दावा किया है कि Mac Studio M1 Ultra के साथ Mac Pro से फास्ट परफॉर्म कर सकता है. 

Mac Studio में चार थंडरबोल्ट पोर्ट्स, दो USB-A पोर्ट्स और 2-USB-C ports दिए गए हैं. इसमें बिल्ट-इन WiFi 6 और Bluetooth 5.0 दिया गया है. Max Studio with M1 Ultra 128GB तक के रैम सपोर्ट के साथ पेश किया गया जबकि M1 Max 64GB तक के रैम सपोर्ट के साथ आएगा. 

Mac Studio M1 Ultra की कीमत भारत में 3,89,900 रुपये रखी गई है जबकि M1 Max चिप वाले मॉडल की कीमत 1,89,900 रुपये रखी गई है.

Advertisement
Advertisement