scorecardresearch
 

iPhone, iPad और Apple Watch यूजर्स के लिए आया नया अपडेट

Apple Update: iOS 14.2 सहित आईपैड और Apple Watch के लिए नया अपडेट उपलब्ध है. इनमें कुछ नए फीचर्स और बग फिक्स हैं.

Advertisement
X
Apple Update
Apple Update
स्टोरी हाइलाइट्स
  • Apple ने iOS 14.2, iPad OS 14.2 और Watch OS 7.1 का अपडेट जारी किया है.
  • iOS 14.2 अपडेट के साथ नए वॉलपेपर्स और 100 से ज़्यादा नए ईमोजी हैं.

Apple ने iOS 14.2 का अपडेट जारी कर दिया है. इसके साथ ही iPad OS 14.2 का भी अपडेट जारी हुआ है. 

Advertisement

इस नए वर्जन के अपडेट के साथ नए वॉलपेपर, इमोजी सहित कई बग्स फिक्स दिए गए हैं. इसे आप अपने iPhone में अभी ही अपडेट कर सकते हैं.

iOS 14.2 अपडेट के साथ 100 से ज़्यादा नए ईमोजी दिए गए हैं. ऐपल के मुताबिक़ इनमें एनिमल, फ़ूड, फ़ेस, हाउसहोल्ड ऑब्जेक्ट, म्यूज़िकल इंस्ट्रूमेंट और जेंडर इंक्लूसिव ईमोजी दी गई हैं.

iOS 14.2 अपडेट के साथ 8 नए वॉलपेपर्स दिए गए हैं. इसके अलावा  AirPlay के मेन्यू में भी आपको बदलाव नज़र आएगा. ऐपल ने इस अपडेट के साथ HomePod प्रोडक्ट्स में भी कुछ नए फ़ीचर्स ऐड किए हैं.

Source: 9to5mac

iOS 14.2 अपडेट के आने के बाद कंट्रोल सेंटर में Shazam का टॉगल मिलेगा. Apple ने हाल ही में homePod Mini लॉन्च के साथ इंटरकॉम फ़ीचर का ऐलान किया था. ये फीचर भी इसके साथ एनेबल हो जाएगा.

Advertisement

iOS 14.2, iPad 14.2 के साथ ऐपल ने Watch OS 7.1 का भी अपडेट जारी कर दिया है. इसमें भी HomePod के इंटरकॉम फीचर का सपोर्ट दिया गया है.

इसके अलावा नए वॉच अपडेट के साथ हेडफ़ोन ऑडियो वॉर्निंग और कुछ देशों में ECG ऐप का सपोर्ट भी दिया गया है. इन सब फ़ीचर्स के अलावा हर अपडेट की तरह इसमें भी कई तरह के बग्स के फ़िक्स दिए गए हैं.

देखें: आजतक LIVE TV

iOS 14.2 अपने आईफोन में अपडेट करने के लिए सेटिंस्स में जाना है. यहाँ सॉफ़्टवेयर अपडेट पर टैप करके इसे वाईफ़ाई के ज़रिए डाउनलोड और इंस्टॉल कर सकते हैं.

Apple Watch में Watch OS 7.1 के अपडेट के लिए वॉच ऐप यूज करना होगा और Watch को चार्ज पर लगा कर इसे भी अपडेट कर सकते हैं.

 

Advertisement
Advertisement