ऐपल आने वाले समय में अपना फ़्लैगशिप स्मार्टफ़ोन भारत में ही तैयार कर सकता है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक़ iPhone 12 सीरीज़ का प्रोडक्शन कंपनी भारत में ही कर सकती है. हालांकि ये इस साल नहीं, बल्कि अगले साल से शुरू हो सकता है.
बिज़नेस स्टैंडर्ड की एक रिपोर्ट के मुताबिक़ ऐपल अगले साल से भारत में iPhone 12 सीरीज़ का प्रोडक्शन शुरू करेगा. बंगलुरू के कोलार ज़िले में आईफ़ोन प्रोडक्शन का सेटअप लगाया जाएगा.
आईफ़ोन प्रोडक्शन के लिए Wistron ने भारत में 2,900 करोड़ रुपये के निवेश करने का प्लान किया है. न्यू इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट के मुताबिक़ विस्ट्रन को कर्नाटक इंडस्ट्रियल डेवेलपमेंट बोर्ड की तरफ़ से 43 एकड़ अलॉट किया गया है. इस कंपनी ने प्लांट लगाने का ऐलान 2017 में ही किया था.
इसी प्लांट में ऐपल अपने फ़्लैगशिप आईफ़ोन का प्रोडक्शन कर सकती है. हालांकि ये अभी रिपोर्ट्स के हवाले से है और ऐपल ने इस पर कोई भी स्टेटमेंट जारी नहीं किया है.
ग़ौरतलब है कि हाल ही में सरकार की तरफ़ से ये कन्फर्म किया गया था कि ऐपल भारत में iPhone 11 का प्रोडक्शन करेगी और इसके लिए काम शुरू हो चुका है. केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा कहा था कि ऐपल पहली बार भारत में फ़्लैगशिप स्मार्टफ़ोन बना रहा है.
आपमे से कई ये जानते ही होंगे की कंपनी हर साल सितंबर में इवेंट आयोजित करके नए आईफ़ोन लॉन्च करती है. लेकिन इस बार लॉन्च में देरी हो सकती है. कंपनी ने यहां तक कन्फर्म कर दिया है कि आईफ़ोन की बिक्री में कुछ हफ़्ते की देरी हो सकती है. ऐसा भी मुमकिन है कि कंपनी सितंबर में ही इवेंट आयोजित करेगी और बिक्री की शुरुआत अक्टूबर से होगी.