ऐपल ने हार्डवेयर सब्सक्रिप्शन सर्विस लाने का अपना प्रोजक्ट बंद कर दिया है. वैसे तो इस सर्विस के बारे में काफी पहले जानकारी आई थी. माना जा रहा था कि ऐपल सब्सक्रिप्शन पर iPhone बेच सकता है, जिसमें यूजर्स को आईफोन खरीदना नहीं होगा, बल्कि वे इसे सब्सक्रिप्शन पर ले सकेंगे.
कार्स को लेकर इस तरह के कई प्लान कंपनियां चलाती हैं. हालांकि, लेटेस्ट रिपोर्ट्स की मानें तो ऐपल ने अपने इस प्लान को कैंसिल कर दिया है. इस प्रोग्राम पर दो साल से कंपनी काम कर रही थी. इसके तहत कंज्यूमर्स हर साल नए iPhone पर अपग्रेड कर पाते.
इस प्रोजेक्ट की जिम्मेदारी Apple Pay डिवीजन को दी गई थी. इसके साथ ही कंपनी 'पे लेटर' प्रोग्राम पर भी काम कर रही थी. इस योजना को भी कैंसिल कर दिया गया है. ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक, ऐपल हार्डवेयर सब्सक्रिप्शन सर्विस लॉन्च करने के प्रयासों पर रोक लगा दी है.
यह भी पढ़ें: ये तीन टिप्स खोल देंगी सेकेंड हैंड iPhone के सारे राज, जरूर करें चेक
इस प्रोग्राम के तहत ऐसे कस्टमर्स जो ऐनुअल सब्सक्रिप्शन पर iPhone खरीदते, उन्हें कंपनी हर साल नया iPhone सब्सक्रिप्शन फीस देने पर देती. दो साल पहले शुरू हुए इस प्रोजेक्ट को कई वजहों से देरी का सामना करना पड़ा. कंपनी इस सर्विस को 2022 के अंत तक लॉन्च करने की योजना में थी.
हालांकि, कई वजहों से कंपनी को देरी का सामना करना पड़ा. इसके अलावा कंपनी को चिंता थी कि कंज्यूमर फाइनेंशियल प्रोटेक्शन ब्यूरो इस सर्विस की जांच कर सकता है. CFPB ने कहा था कि ऐसी कंपनियां जो Pay Later जैसी सर्विसेस ऑफर कर रही हैं, उन्हें Visa और Mastercard जैसे फर्म वाले नियमों का पालन करना होगा.
ऐपल पहले ही अमेरिकी बाजार में 'iPhone Upgrade Program' चलाता है, जिसमें दो साल में यूजर्स iPhone अपग्रेड कर सकते हैं. iPhone सब्सक्रिप्शन प्रोजेक्ट के तहत इस प्रोग्राम को रिप्लेस करने वाली थी. ऐपल के रेवेन्यू का बड़ा हिस्सा iPhone की सेल से आता है. सब्सक्रिप्शन प्रोग्राम की वजह से कंपनी को नए ग्राहक मिल सकते थे.
यह भी पढ़ें: iPhone 17 सीरीज में मिलेगा नया लुक, Apple करेगा बड़ा बदलाव
ये इस साल का दूसरा पेमेंट संबंधित प्रोजेक्ट है, जिसे ऐपल ने बंद किया है. इस साल जून में कंपनी ने Pay Later प्रोग्राम को बंद कर दिया था. Pay Later प्रोग्राम को कंपनी ने पिछले साल लॉन्च किया था, जिसमें कंज्यूमर्स को 1000 डॉलर तक खरीदारी करने पर चार इंस्टॉलमेंट में भुगतान करने का मौका दिया जाता था.