scorecardresearch
 

23 मार्च को हो सकता है Apple Event, ये नए प्रोडक्ट्स लॉन्च के लिए तैयार

Apple Special Event 2021: साल का पहला ऐपल इवेंट इसी महीने आयोजित किया जा सकता है. इस इवेंट के दौरान कंपनी कुछ नए हार्डवेयर प्रोडक्ट्स लॉन्च कर सकती है. आइए जानते हैं क्या लॉन्च होने की है उम्मीद...

Advertisement
X
Apple AirTags Concept (Jon Prosser)
Apple AirTags Concept (Jon Prosser)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • 23 मार्च को Apple Special Event की उम्मीद, कुछ खास प्रोडक्ट्स आ सकते हैं.
  • इस इवेंट में कई नए हार्डवेयर प्रोडक्ट्स भी देखने को मिल सकते हैं.

Apple का अगला Special Event 23 मार्च को आयोजित किया जा सकता है. आम तौर पर इस तरह के इवेंट को कंपनी Special Event कहती है. ऐपल फैंस को हर बार ही ऐपल इवेंट से कुछ नए प्रोडक्ट्स का इंतजार रहता है. 

Advertisement

इस ऐपल इवेंट में ऐसा क्या होने वाला है खास इस बारे में जानते हैं. एक बात तो लगभग तय है कि इस इवेंट में iPhone का कोई मॉडल लॉन्च होने की उम्मीद कम है. अगर ऐसा होता है कि वाकई हैरानी की बात होगी. लेकिन कुछ हार्डवेयर प्रोडक्ट्स इस दिन जरूर लॉन्च होंगे. 

ऐपल के आने वाले स्पेशल इवेंट में AirTags लॉन्च किए जा सकते हैं. दरअसल इसे कंपनी पिछले इवेंट में ही लॉन्च करने वाली थी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. AirTags के अलावा इस इवेंट में नया iPad Pro भी देखने को मिल सकता है. 

ऐपल ने हालांकि अभी तक इवेंट के बारे में कुछ भी नहीं कहा है. आम तौर पर इवेंट से हफ्ते भर पहले ही कंपनी इसके बारे में बताती है. लेकिन दो तरह की रिपोर्ट्स आ रही हैं. एक रिपोर्ट में कहा जा रहा है कि इवेंट 16 मार्च को ही होगा, दूसरी रिपोर्ट में कहा गया है कि ये इवेंट 23 मार्च को होगा. 

Advertisement

हालांकि 23 मार्च वाले इवेंट के बारे में अब तक ज्यादातर पब्लिकेशन्स ने रिपोर्ट किया है और इसके बारे में टिप्स्टर ने भी बताया है. ज्यादा उम्मीद इस बात की ही है कि कंपनी 23 मार्च को स्पेशल इवेंट आयोजित करेगी. 

क्या है Apple AirTags? 

AirTags के लॉन्च होने की पूरी उम्मीद है. एयर टैग्स दरअसल छोटे डिवाइस होंगे जिनका साइज किसी सिक्के के आकार का होगा. इसे ऐपल डिवाइस ट्रैक किए जा सकेंगे. ऐपल के फीचर Find my को इससे सिंक किया जाएगा. 

इस ऐक्सेसरी को यूजर्स अपने ऐपल डिवाइस के साथ अटैच कर सकेंगे और ट्रैक कर सकेंगे. अगर कहीं खो जाए या फिर घर में ही कहीं गुम हो जाए तो ऐसे में इसे ट्रैक करना आसान होगा. सैमसंग ने हाल ही में इस तरह का डिवाइस लॉन्च कर दिया है. 

iPad Pro लॉन्च की भी उम्मीद...

रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी 11 इंच और 12.9 इंच का iPad Pro लॉन्च कर सकती है. डिजाइन की बात करें तो ऐसा कुछ बड़ा बदलाव देखने को नहीं मिलेगा. 

कुछ रिपोर्ट्स में कहा गया है कि iPad Mini भी इस महीने कंपनी लॉन्च कर सकती है. पॉपुलर ऐपल अनालिस्ट Ming-Chi kuo ने उम्मीद जताई है थी कि 2021 में 9 इंच का iPad Mini लॉन्च किया जा सकता है. 

Advertisement

AirPods 3/AirPods X या AirPods Pro Lite 

ऐपल ने AirPods का विस्तार करना शुरू कर दिया है. हाल ही में कंपनी ने AirPods Max लॉन्च किया है. बताया जा रहा है कि इस बार कंपनी AirPods 3 के साथ AirPods X और AirPods Lite भी लॉन्च कर सकती है. AirPods 3 का डिजाइन Apple AirPods Pro की तरह ही होगा, लेकिन फीचर्स अलग होंगे. 

AirPods Pro Lite का जहां तक सवाल है तो इसमें कुछ फीचर्स AirPods Pro के होंगे, जबकि दूसरे फीचर्स नॉर्मल होंगे. उदाहरण के तौर पर इसमें ऐक्टिव नॉयज कैंसिलेशन तो नहीं होगा, लेकिन इयर टिप्स चेंज करने वाला दिया जा सकता है. 

इन प्रोडक्ट्स के अलावा उम्मीद ये भी है कि कंपनी Apple TV और Apple Silicon के साथ नया iMac भी लॉन्च कर सकती है. 

 

Advertisement
Advertisement