scorecardresearch
 

तस्वीरों में देखें कैसा है भारत में खुला पहला Apple Store BKC, टिम कुक की हुई एंट्री

Apple Store BKC: ऐपल आखिरकार भारत में अपना पहला स्टोर ओपन कर रहा है. कंपनी ने साल 2020 में ऑनलाइन स्टोर की शुरुआत की थी और अब ऑफलाइन स्टोर भी शुरू हो गया है. इस स्टोर पर कंज्यूमर्स को कई तरह के खास एक्सपीरियंस मिलेंगे. इस मौके पर ऐपल सीईओ Tim Cook भारत पहुंच गए हैं. आइए जानते हैं इसकी डिटेल्स.

Advertisement
X
Apple Store BKC की ग्रैंड ओपनिंग
Apple Store BKC की ग्रैंड ओपनिंग

लंबे इतंजार के बाद आज यानी 18 अप्रैल को आखिरकार भारत में ऐपल स्टोर ओपन हो गया है. 11 बजे से मुंबई में कंज्यूमर्स भारत के पहले ऐपल स्टोर को एक्सपीरियंस कर सकेंगे. ऐपल स्टोर के ओपनिंग के मौके पर कंपनी के CEO Tim Cook भी भारत पहुंचे हैं. ऐपल का पहला स्टोर बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स में Jio World Drive मॉल में खुल रहा है. 

Advertisement

इस स्टोर के जरिए ऐपल भारत में अपनी ऑफलाइन प्रजेंस को बढ़ाना चाहता है. वैसे तो कंपनी के प्रोडक्ट्स पहले भी ऑफलाइन मार्केट में बिकते थे, लेकिन ये सभी ऑथराइज्ड ऐपल रिसेल्सर स्टोर से बिकते थे. अब आप ऐपल के स्टोर को एक्सपीरियंस कर सकेंगे. 

Apple Store BKC

स्टोर की ओपनिंग से पहले Tim Cook भारत पहुंच गए हैं. ऐसे मौके पर वह विभिन्न सेलिब्रिटी से मिल रहे हैं. सबसे पहले उन्होंने रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुंकेश अंबानी से मुलाकात की. इसके अलावा टिम कुक ने वड़ा पाव भी ट्राई किया. उन्होंने इस तस्वीर भी साझा की है. इस पैसे पर वह माधुरी दीक्षित के साथ मौजूद थे. 

Apple Store BKC

दिल्ली में खुल रहा स्टोर

ऐपल मुंबई के अलावा दिल्ली में भी एक स्टोर ओपन कर रहा है, जो साकेत में खुलेगा. दिल्ली स्टोर 20 अप्रैल को ओपन हो रहा है. ऐपल स्टोर की ओपनिंग के मौके पर हजारों लोग वेन्यू पर पहुंचे हैं.

Advertisement
Apple Store BKC

वैसे तो ऐपल स्टोर 11 बजे खुलेगा. स्टोर हफ्ते में सातों दिन खुला रहेगा. कंज्यूमर्स सुबह 11 बजे से रात 10 बजे तक शॉपिंग कर सकते हैं. 

यूनिक तरीके से किया गया है डिजाइन

यहां कंज्यूमर्स को Apple का पूरा प्रोडक्ट पोर्टफोलियो मिलेगा. किसी भी दूसरे रिटेलर से पहले आपको ऐपल के प्रोडक्ट्स इस स्टोर पर देखने को मिलेंगे.

Apple Store BKC

कंपनी ने अपने स्टोर को यूनिक बनाने की कोशिश की है. इसके लिए स्टोर के अंदर पौधे, ग्लास वॉल्स और पेटिंग्स का इस्तेमाल किया गया है. 

रिन्यूएबल एनर्जी पर करता है काम

Apple Store BKC

कंपनी की मानें तो ये स्टोर 100 परसेंट रिन्यूएबल एनर्जी पर काम करता है. सेल्स टीम को ग्रीन कलर की टी-शर्ट दी गई है. इस स्टोर में 100 लोगों की टीम काम कर रही है, जो 20 से ज्यादा भाषा में बातचीत कर सकते हैं. हालांकि, कंपनी ने अपने बेसिक डिजाइन को दूसरे ऐपल स्टोर्स जैसा ही रखा है. 

Apple Store BKC

भारत में टिक कुक की एंट्री

पिछले कुछ सालों में ऐपल ने भारत में अपनी मौजूदगी को बढ़ाया है. कंपनी ने अपना ऑनलाइन स्टोर साल 2020 में भारत में लॉन्च किया था.

Apple Store BKC

उस वक्त ही कंपनी अपना ऑफलाइन स्टोर भी लॉन्च करने वाली थी, लेकिन कई कारणों से इसमें देरी हो गई. स्टोर की ओपनिंग के लिए Tim Cook भारत पहुंच गए हैं. इस मौके पर वो अलग-अलग लोगों से मुलाकात कर रहे हैं.

TOPICS:
Advertisement
Advertisement