scorecardresearch
 

Apple Store में लाइव डकैती का Video वायरल! बेधड़क घुसा शख्स, एक के बाद एक लूटता गया कई iPhone

Apple Store Loot Video: ऐपल स्टोर की लूट का एक वीडियो काफी ज्यादा वायरल हो रहा है. सोशल मीडिया पर लाखों लोगों ने इस वीडियो को देखा है, जिसमें एक चोर बेधड़क Apple Store में घुसता है. एक के बाद एक कई सारे iPhone को नोचकर अपनी पैंट में रखता जाता है. स्टोर में खड़ा कोई भी शख्स उसे रोकने की कोशिश तक नहीं कर रहा है.

Advertisement
X
iPhone लूट का वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल
iPhone लूट का वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल

iPhone लूट का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. X और दूसरे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर iPhone चोरी का ये वीडियो खूब वायरल हो रहा है. ये मामला East Bay के एक ऐपल स्टोर में हुई लूट का है. हालांकि, कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा था कि ये चोरी ओकलैंड में हुई है. 

Advertisement

एमरीविल पुलिस डिपार्टमेंट ने कन्फर्म कर दिया है कि चोरी का ये वीडियो एमरीविल ऐपल स्टोर का है. वीडियो में साफ दिख रहा है कि ब्लैक मास्क पहने हुए एक शख्स ऐपल स्टोर के घुसता है और एक के बाद एक बहुत से iPhone को अपनी पैंट में रखना शुरू करता है. 

वायरल हुआ लूट का वीडियो

रिपोर्ट्स की मानें तो इस शख्स ने लगभग 40 iPhone स्टोर से लूटे हैं. स्टोर के सामने एक पुलिस की कार भी खड़ी है, जिसके सामने से ये शख्स अपनी कार में बैठता है और वहां से निकल जाता है. ये लूट सोमवार को हुई है. पुलिस का कहना है कि इस मामले में कोई भी हताहत नहीं हुआ है. 

यह भी पढ़ें: Apple की बड़ी तैयारी, iPhone में मिलेगा Underwater Mode, क्या पानी के अंदर चलेगा फोन?

Advertisement

वीडियो में दिख रही पुलिस की कार पर भी बहुत से लोग सवाल उठा रहे हैं. लोगों का कहना है कि इस लूट को रोकने की कोशिश पुलिस ने क्यों नहीं की. इस मामले में एमरीविल पुलिस डिपार्टमेंट ने बताया है कि स्टोर से सामने खड़ी कार एक गोस्ट वीइकल है. 

पुलिस ने क्यों नहीं किया कुछ?

पुलिस ने इलाके में कई जगहों पर गोस्ट कार खड़ी की है. ऐसा अपराधियों की बीच पुलिस का डर बनाने के लिए किया गया है. स्टोर के सामने खड़ी कार में कोई भी पुलिस वाला मौजूद नहीं था. 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by PMW TV (@pmwtv)

यह भी पढ़ें: Apple की बड़ी तैयारी, जल्द मिल सकता है iPhone पर AI फीचर, Tim Cook ने दिया संकेत

बता दें कि ये ऐपल स्टोर पिछले कुछ महीनों से बंद था. इसे जनवरी 2024 में ही दोबारा खोला गया था. इससे पहले Berkeley Apple Store को भी 2024 में टार्गेट किया गया था. उस लूट में स्टोर से 58 iPhone और 10 लैपटॉप को चोरी किया गया था. चोरी का वीडिया सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर खूब वायरल हो रहा है.

Live TV

Advertisement
Advertisement