scorecardresearch
 

Apple की बड़ी तैयारी, फोन में लग जाएगा Lockdown, कोई भी नहीं कर पाएगा हैक

Apple iPhone Details: आईफोन को हैक फ्री बनाने के लिए ऐपल जल्द ही एक नया फीचर जोड़ने वाला है. इस फीचर की वजह से पेगासस जैसे स्पाईवेयर भी आपके फोन में सेंध नहीं लगा सकेंगे. आइए जानते हैं ये फीचर किस तरह से काम करेगा और क्या हैं इसके फायदे.

Advertisement
X
Apple ला रहा लॉकडाउन मोड फीचर
Apple ला रहा लॉकडाउन मोड फीचर
स्टोरी हाइलाइट्स
  • Apple जल्द रिलीज करेगा लाकडाउन मोड
  • iPhone, iPad और Mac होंगे हैक फ्री?
  • पेगासस जैसे स्पाईवेयर भी नहीं कर पाएंगे हैक

Pegasus का नाम आपने सुना होगा. यह एक स्पाईवेयर है जिसका इस्तेमाल कई देशों की सरकार ने किया है. NSO ग्रुप ने इस सॉफ्टवेयर को डेवलप किया था और इसका काम लोगों की जासूस करना था. जासूसी के लिए कई स्पाईवेयर आते हैं, लेकिन यह एक एडवांस सॉफ्टवेयर था.

Advertisement

Pegasus ने ना सिर्फ एंड्रॉयड फोन्स में बल्कि iPhone में सेंधमारी की. इस तरह के स्पाईवेयर से बचने के लिए ऐपल बड़ी तैयारी कर रहा है. बुधवार को ब्रांड ने इसकी जानकारी भी दी.

ऐपल ने बताया कि वह जल्द ही एक नया फीचर रिलीज करने वाले हैं, जिसका नाम लॉकडाउन मोड (Lockdown Mode) होगा. इस फीचर की वजह से लोगों को प्रोटेक्शन की एक और परत मिलेगी. खासकर हैकिंग से बचने में यूजर्स को काफी मदद मिलेगी. 

क्या है Lockdown मोड?

लॉकडाउन मोड जल्द ही ऐपल के iPhone, iPad और Mac पर मिल सकता है. इस फीचर के ऑन होते ही आईफोन के मैसेजिंग ऐप्स पर आने वाले ज्यादातर अटैचमेंट ब्लॉक हो जाएंगे. सिक्योरिटी रिसर्च फर्म्स का मानना है कि NSO Group ने ऐपल के मैसेज अटैचमेंट को हैंडल करने में कमी खोज ली थी.

Advertisement

नए मोड में वायर्ड कनेक्शन भी ब्लॉक हो जाएगा. ऐपल का कहना है कि नए फीचर को जीरो क्लिक हैकिंग अटैक्स को रोकने के लिए डिजाइन किया गया है. इस तरह के अटैक्स बहुत कम हैं और बहुत से यूजर्स को नए मोड को एक्टिव करने की जरूरत नहीं पड़ेगी.

स्पाईवेयर का इस्तेमाल क्यों होता है

स्पाईवेयर कंपनियों का कहना है कि वह इस तरह के सॉफ्टवेयर सरकार की मदद के लिए बेचते हैं. वहीं ह्यूमन राइट्स ग्रुप्स का आरोप है कि इस तरह के सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल सिविल सोसाइटी पर हमले में होता है.

साथ ही विपक्षियों की जासूसी और चुनाव में दखल के लिए किया जाता है. कंपनी इस तरह के सॉफ्टवेयर से बचने के लिए नया मोड विकसित कर रही है, जिसे जल्द ही रिलीज किया जा सकता है. ऐपल ने इसकी पूरी डिटेल्स शेयर नहीं की है.

Advertisement
Advertisement