scorecardresearch
 

Apple का बड़ा सरप्राइज, अगले हफ्ते ही लॉन्च होगा सस्ता iPhone! मिलेंगे ये फीचर्स

iPhone SE 4 Launch: अगले हफ्ते Apple नया iPhone लॉन्च करने की तैयारी में है. ये iPhone सस्ता होगा और इसमें एक रियर कैमरा दिया जाएगा जो 48 मेगापिक्सल का होगा. हालांकि, कंपनी ने हमेशा की तरह कुछ कन्फर्म नहीं किया है, लेकिन पूरी उम्मीद है कि अगले हफ्ते एक नया iPhone देखने को मिलेगा.

Advertisement
X
Apple iPhone 16
Apple iPhone 16

ऐपल अपने फैंस को सरप्राइज़ देने की तैयारी में है. iPhone SE 4 की चर्चा पिछले कुछ हफ्तों से चल रही है. रिपोर्ट के मुताबिक़ अग़ले हफ्ते ही Apple iPhone SE 4 लॉन्च हो सकता है.

Advertisement

हालांकि कंपनी ने iPhone SE 4 लॉन्च के लिए इन्वाइट नहीं भेजे हैं. कई बार कंपनी सॉफ्ट लॉन्च करती है. ये फ़ोन भी सॉफ्ट लॉन्च होगा यानी इसके लिए कोई इवेंट आयोजित नहीं किया जाएगा. कंपनी प्रेस रीलीज के ज़रिए इस फ़ोन की जानकारी पब्लिक करेगी. 

ब्लूमबर्ग के Mark Gurman के मुताबिक़ iPhone SE ये फ़ोन अगले हफ्ते के शुरुआत में ही लॉन्च किया जाएगा. बता दें कि तीन साल के बाद कंपनी SE लॉन्च कर रही है. 

Apple ने पहला iPhone SE लाइनअप 2016 में लॉन्च किया था. ये ऐपल की तरफ से अफोर्डेबल फोन होता है. इसमें एक ही रियर कैमरा दिया जाता है. इस बार भी कंपनी iPhone SE 4 में एक ही रियर कैमरा सेंसर दिया जाएगा. 

iPhone SE 4 फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स 

iPhone SE 4 में 6.1 इंच की OLED स्क्रीन दी जा सकती है. लेटेस्ट iPhone मॉडल्स की तरह इसमें भी Dynamic Island फीचर दिया जाएगा.

Advertisement

डिज़ाइन iPhone 14 की तरह होगा और वैसा ही नॉच होगा, क्योंकि इस फ़ोन में Face ID भी दी जाएगी. अब कंपनी SE मॉडल से भी होम बटन हटा रही है. 

iPhone SE 4 में Apple A18 चिपसेट दिया जाएगा. यही प्रोसेसर iPhone 16 और iPhone 16 Plus में भी दिया गया है. अच्छी बात ये भी है कि इस फ़ोन में भी USB Type C पोर्ट दिया जाएगा. 

iPhone SE 4 में 48 मेगापिक्सल का सिंगल रियर कैमरा होगा और सेल्फी के लिए 24 मेगापिक्सल का फ़्रंट कैमरा मिलेगा. कंपनी इस फ़ोन में Qualcomm के Modems यूज़ कर सकती है, जिससे बेहतर सेल्यूलर कनेक्टिविटी मिलेगी. 

Apple Intelligence भी इस फोन में मिलने की पूरी उम्मीद है. क्योंकि अगर इसमें कंपनी ऐपल इंटेलिजेंस नहीं देती है तो इस फोन को ज्यादा पॉपुलैरिटी नहीं मिलेगी. वैसे भी ऐपल ने अपने लेटेस्ट फोन में ऐपल इंटेलिजेंस पूरी तरह से रोल आउट करने में काफी समय लगा चुका है. 

iPhone SE कितने में होगा लॉन्च?

iPhone SE 4 की कीमत पिछले SE के मुकाबले ज्यादा होगी. 2022 में लॉन्च किए जाने वाले iPhone SE की क़ीमत 40 हज़ार रुपये थी, लेकिन इस बार कंपनी इसकी शुरुआती क़ीमत 40 से 50 हज़ार के बीच रख सकती है.

Live TV

TOPICS:
Advertisement
Advertisement