scorecardresearch
 

चीन को लगेगा झटका, Apple का बड़ा कदम, भारत में बनेंगे iPhone Pro मॉडल्स- रिपोर्ट्स

iPhone 16 Pro Made in India: पिछले साल ऐपल ने Made in India iPhone 15 को लॉन्च किया था. इस साल कंपनी प्रो मॉडल्स की मैन्युफैक्चरिंग भारत में शुरू करने वाली है. ये पहला मौका होगा, जब कंपनी भारत में Pro मॉडल्स को असेंबल करेगी. इसके लिए Apple पार्टनर Foxconn ने तैयारी शुरू कर दी है. जल्द ही हमें भारत में बने iPhone 16 Pro और Pro Max दिखेंगे.

Advertisement
X
iPhone 16 Pro की डिटेल्स हुईं लीक (फोटो- Sonny Dickson)
iPhone 16 Pro की डिटेल्स हुईं लीक (फोटो- Sonny Dickson)

Apple जल्द ही भारत में अपने प्रो मॉडल्स की मैन्युफैक्चरिंग भी शुरू कर सकता है. कंपनी iPhone के स्टैंडर्ड मॉडल्स को पहले ही भारत में मैन्युफैक्चर करती है. चीन के साथ अमेरिका के बढ़ते तनाव के बाद कंपनी ने अपने फोन्स की असेंबलिंग को चीन से बाहर दूसरे देशों में शिफ्ट करना शुरू किया. 

Advertisement

हालांकि, अभी तक कंपनी अपने Pro मॉडल्स की मैन्युफैक्चरिंग चीन में ही कर रही थी. ये पहला मौका होगा जब कंपनी iPhone Pro और Pro Max को भारत में तैयार करेगी. ब्लूमबर्ग ने अपनी रिपोर्ट में यह जानकारी दी है. 

लॉन्च के बाद शुरू होगी मैन्युफैक्चरिंग

भारत में इस स्मार्टफोन का निर्माण Apple का प्रमुख पार्टनर Foxconn Technology ग्रुप करेगा. रिपोर्ट की मानें, तो कंपनी iPhone 16 सीरीज के लॉन्च होने के कुछ ही दिनों बाद भारत में प्रो मॉडल्स की मैन्युफैक्चरिंग शुरू कर देगी. इसके लिए कंपनी ने तमिलनाडु स्थित अपनी फैक्ट्री में हजारों कर्मचारियों को इसकी ट्रेनिंग देनी शुरू कर दी है. 

यह भी पढ़ें: Apple iPhone 16 सीरीज का लॉन्च पोस्टर लीक, iPhone SE की डिटेल्स भी आई सामने

Apple का भारत में iPhone Pro और Pro Max मॉडल्स को मैन्युफैक्चर करना एक बड़ा कदम है. ऐपल अभी भी बड़ी संख्या में iPhone को चीन में बनाता है, लेकिन कंपनी इसे धीरे-धीरे दूसरे देशों में शिफ्ट कर रही है, जिसका फायदा भारत को मिला है.

Advertisement

दुनियाभर में बढ़ रही Made in India iPhone की संख्या 

ऐपल के इस कदम का असर ये हुआ कि कंपनी ने वित्तीय वर्ष में मार्च 2024 तक भारत में 14 बिलियन डॉलर के iPhone असेंबल किए है, जो उसके वैश्विक उत्पादन का 14 परसेंट है. मामले से जुड़े लोगों ने बताया कि कंपनी ने जैसे पिछले साल Made in India iPhone 15 को पहले दिन से ही उपलब्ध कराया था. इस बार कंपनी iPhone 16 को भी इसी तरह से बेचेगी, जो भारत में बने होंगे. 

यह भी पढ़ें: Apple MacBook Air M3 पर बंपर ऑफर, 21 हजार से ज्यादा का मिल रहा डिस्काउंट

भारत में मौजूद कंपनी के दूसरे पार्टनर भी जल्द ही प्रो मॉडल की मैन्युफैक्चरिंग शुरू कर सकते हैं. हायर वेरिएंट्स में बड़ी बैटरी, बेहतर कैमरा और टाइटेनियम बॉडी मिलती है. इन्हें असेंबल करने के लिए स्पेशलाइज्ड प्रोडक्शन लाइन चाहिए होती है. अब तक कंपनी प्रो मॉडल्स को सिर्फ चीन में बना रही थी.

बता दें कि कंपनी iPhone 16 सीरीज को जल्द ही लॉन्च करने वाली है. कुछ रिपोर्ट्स में इस लॉन्च डेट को 10 सितंबर बताया गया है. हालांकि, कंपनी ने आधिकारिक रूप से इसकी जानकारी नहीं दी है. कंपनी इस साल iPhones के डिजाइन में बदलाव सकती है.

Live TV

Advertisement
Advertisement