scorecardresearch
 

Apple भारत में खोलेगा 4 नए स्टोर, दिवाली के मौके पर टिम कुक का बड़ा ऐलान

Apple भारत में चार नए ऐपल स्टोर खोलने वाला है. भारत में फिलहाल ऐपल के दो ही Apple Store हैं. एक मुंबई में है, जबकि दूसरा दिल्ली के साकेत में है. हालांकि भारत में ऐपल प्रोडक्ट्स ऑनलाइन और ऐपल के ऑथराइज्ड स्टोर्स पर मिलते हैं.

Advertisement
X

Apple CEO Tim Cook ने बड़ा ऐलान किया है. कंपनी भारत में चार नए Apple Store खोलेगी. अब तक भारत में सिर्फ दो ऐपल स्टोर्स ही हैं जो हाल ही में खुले हैं. इनमे से एक मुंबई में है, जबकि दूसरा दिल्ली में है. भारत में ऑफिशियल ऐपल स्टोर खुलने के बाद से मार्केट प्रेजेंस यहां बढ़ने की उम्मीद है.

Advertisement

Apple CEO Tim Cook ने अर्निंग कॉल के दौरान कहा है, ‘हमने भारत में दो ऑफिशियल स्टोर्स खोले हैं और भारत के कस्टमर्स के लिए चार नए ऐपल स्टोर्स ओपन करने को लेकर काफी उत्साहित हैं’ 

हालांकि ये चार नए ऐपल स्टोर्स भारत में कहां-कहां खुलेंगे फिलहाल ये साफ नहीं है. आने वाले समय में कंपनी इसका खुलासा कर सकती है. ऐपल स्टोर की लोकेशन के बारे में जैसे ही कुछ अपडेट आएगा हम आपको जरूर बताएंगे. 

ग़ौरतलब है कि 2024 की तीसरी तिमाही में ऐपल ने रिकॉर्ड ब्रेकिंग रेवेन्यू जेनेरेट किया है. टिम कुक ने कहा है कि iPhone की सेल दुनिया भर में तेजी से बढ़ी है और ये एक ग्लोबल रिकॉर्ड है. 

ग़ौरतलब है की कंपनी को iPad से भी फायदा हो रहा है और iPad की भी बिक्री पहले से ज्यादा हुई है. iPad सेग्मेंट में कंपनी को Year on year 8% की बढ़ोतरी हुई है. 

Advertisement

भारत में चार नए Apple Stores खुल जाने से कंपनी की लोकल प्रेंजेंस बढ़ेगी. क्योंकि लंबे समय तक भारत में एक भी ऐपल स्टोर नहीं था. आपको बता दें कि ऐपल ऑफलाइन मार्केट में दो तरह से बिक्री करता है. एक कंपनी का ऑफिशियल Apple Store होता है, जबकि दूसरा कंपनी के ऑथराइज्ड रिसेलर होते हैं. भारत में अब दो ऐपल स्टोर हैं, लेकिन ज्यादातर लोग ऐपल ऑथराइज्ड स्टोर पर ही डिपेंडेंट रहते हैं.  

ऐपल ऑथराइज्ड स्टोर के मुकाबले कंपनी के ऑफिशियल स्टोर्स काफी अलग होते हैं. ऐपल स्टोर में ऐपल के ही अपने इंप्लॉइ होते हैं और यहां यूजर एक्सपीरिएंस का ख़ास ख़याल रखा जाता है. 

दिलचस्प ये है कि अब भारत में ऐपल का मार्केट शेयर बढ़ रहा है. कंपनी दावा करती है कि वैल्यू के लिहाज़ से कंपनी का 22% शेयर है जो सिर्फ सैमसंग के ही पीछे है. फेस्टिवल सीजन में iPhone काफी बिकते हैं, ख़ास तौर पर पुराने iPhones की बिक्री ज्यादा होती है जो सस्ते हो चुके होते हैं.   

Live TV

Advertisement
Advertisement