scorecardresearch
 

Apple की वॉर्निंग, भारत समेत 92 देशों के यूजर्स पर मंडरा रहा साइबर अटैक का खतरा

Apple ने भारत समेत टोटल 92 देशों के लिए अलर्ट जारी किया है और iPhone यूजर्स को सावधान रहने को कहा है. कंपनी ने बताया कि पेगासस टाइप का टूल्स का इस्तेमाल करके iPhone यूजर्स को निशाना बनाया जा सकता है. यह नोटिफिकेशन कंपनी ने गुरुवार को जारी किया है. आइए इसके बारे में डिटेल्स में जानते हैं और इसमें सेफ्टी टिप्स भी जानते हैं.

Advertisement
X
Apple ने जारी की वॉर्निंग, iPhone यूजर्स रहें सावधान.  (Photo: AFP)
Apple ने जारी की वॉर्निंग, iPhone यूजर्स रहें सावधान. (Photo: AFP)

Apple ने भारत समेत 92 देशों को नोटिफिकेशन जारी कर अलर्ट रहने को कहा है. iPhone यूजर्स पर एक बड़ा खतरा मंडरा रहा है और यह स्पाईवेयर अटैक है, जो आपका बैंक अकाउंट तक खाली कर सकता है. यह जानकारी टेकक्रंच ने अपनी रिपोर्ट में शेयर की है.

Advertisement

Apple ने NSO-Group के Pegasus spyware को मेंशन किया है और कहा कि इस तरह के टूल्स का इस्तेमाल करते iPhone यूजर्स को निशाना बनाया जा सकता है. यह नोटिफिकेशन भारतीय समयनुसार गुरुवार को जारी किया है.  

Apple ने नहीं बताई पहचान 

Apple ने अभी तक अटैकर्स की पहचान का खुलासा नहीं किया है , ना ही ये बताया कि किस देश को इस तरह का नोटिफिकेशन मिला है. रिपोर्ट में बताया कि Apple ने मर्सनेरी स्पाइवेयर अटैक को डिटेक्ट किया है, जिसका मकसद रुपये लूटना होता है. यह अटैक iPhone को रिमोटली एक्सेस करने की कोशिश करता नजर आया. 

बीते साल भी लगे थे हैकिंग आरोप, कंपनी ने दिया था जवाब 

बीते साल भी कंपनी ने एक नोटिफिकेशन शेयर किया था, जब भारत में कई विपक्षी पार्टियों के नेताओं ने आरोप लगाया था कि उनके iPhone को हैक करने की कोशिश की. इसके बाद कंपनी ने ऑफिशियली बताया था कि यह अटैक स्टेट स्पॉन्सर्ड नहीं है.  

Advertisement

यह भी पढ़ें: iPhone और MacBook पर बंपर डिस्काउंट, Flipkart-Amazon नहीं, यहां शुरू हुई सेल

ऐपल के पास है ये सेफ्टी फीचर 

ऐपल का एक खास फीचर है, जिसकी मदद से यूजर्स को साइबर अटैक का अलर्ट मिलता है. ऐसी स्थिति में यूजर्स को ऐपल के Lockdown Mode को ऑन कर लेना चाहिए. इसकी मदद से यूजर्स को कम से कम नुकसान का सामना करना पड़ेगा.

यह भी पढ़ें: iPhone 15 खरीदें या फिर करें iPhone 16 का इंतजार? क्या कुछ मिलेगा नया, लीक हुईं डिटेल्स

इस Lockdown Mode फीचर की मदद से यूजर्स को कई प्रोटेक्शन मिलती हैं. इस फीचर को चुनिंदा लोगों के लिए डिजाइन किया है, जिन्हें पेचीदा डिजिटल खतरे का डर होता है. हालांकि इस फीचर को ऑन करने के बाद आपका हैंडसेट पहले की तरह काम नहीं करेगा. 

Live TV

Advertisement
Advertisement