scorecardresearch
 

Apple Watch ने बचाई जान, गंभीर चोट के बाद बेहोश हुआ व्यक्ति, वॉच ने बुलाई एम्बुलेंस

Apple watch ने एक व्यक्ति की जान बचाने में एक बड़ी भूमिका अदा की है. वॉच ने ऑटोमैटिक तरीके से व्यक्ति के एक्सिडेंट को डिटेक्ट किया और फिर इमरजेंसी सर्विस को इसकी जानकारी दी. इसके बाद मौके पर पहुंची और व्यक्ति को समय पर ईलाज मिलने के बाद उसकी जान बचाई जा चुकी है. इसमें Apple watch का फॉल डिटेक्शन का फीचर काम आया है.

Advertisement
X
Apple watch में Fall Detection फीचर. (File Photo)
Apple watch में Fall Detection फीचर. (File Photo)

Apple watch की पॉपुलैरिटी किसी से छिपी नहीं है और एक व्यक्ति के लिए यह स्मार्टवॉच संजीवनी जैसी साबित हुई है. दरअसल, Apple watch ने एक व्यक्ति की जान बचाने में एक बड़ी भूमिका अदा की है. वॉच ने ऑटोमैटिक तरीके से व्यक्ति के एक्सिडेंट को डिटेक्ट किया और फिर इमरजेंसी सर्विस को इसकी जानकारी दी. इसके बाद मौके पर पहुंची और व्यक्ति को समय पर ईलाज मिलने के बाद उसकी जान बचाई जा चुकी है. 

Advertisement

दरअसल, अमेरिका में रहने वाले 40 साल के जॉश फरमन घर में अकेले रहते हैं. वह टाइप 1 डायबिटीज के शिकार हैं. दरअसल, एक दिन उनके ब्लड शुगर का लेवल अचानक डाउन हो गया और फिर वे बेहोश होकर गिर गए. इस हादसे के दौरान उनके सिर पर गहरी चोट लगी. 

ये भी पढ़ेंः बेहद कम हो गई iPhone 13 की कीमत, सिर्फ कुछ घंटे चलेगी Amazon Sale

Apple Watch ने ऑटो डिटेक्ट किया फीचर 

Apple Watch ने इस एक्सीडेंट को ऑटोमैटिक डिटेक्ट किया. इसके बाद मदद के लिए 911 (इमरजेंसी नंबर) को इस घटना की सूचना दी. ध्यान देने वाली बात यह है कि विक्टिम इस दौरान कुछ भी बोल नहीं पा रहे थे. ठीक होने के बाद व्यक्ति ने बताया कि वह कुछ नहीं बोल पा रहे थे, लेकिन Apple Watch के GPS की मदद से 911 को उनकी लोकेशन मिल गई. 

Advertisement

ये भी पढ़ेंः Tim Cook ने किया खुलासा, Apple कर रहा अपने AI पर काम, Google-Microsoft को देगा कड़ी टक्कर

Apple Watch में किया था इमरजेंसी नंबर का सेटअप 

जॉश फरमन ने बताया कि उन्होंने अपने Apple Watch में इमरजेंसी कॉन्टैक्ट नंबर का सेटअप किया था. ऐसे में अगर वह किसी भी हादसे का शिकार होता है, तो उसकी मां को भी सूचना दी जाए. इसके बाद उनकी माता ने 911 को उनकी मेडिकल कंडिशन के बारे में अच्छे से बताया. 

ये भी पढ़ेंः Apple के इस डिवाइस से 'कार चोरी' पर लगेगी लगाम! इस शहर में मुफ्त बांट रही सरकार

Apple Watch में है खास फीचर 

Apple Watch में फॉल डिटेक्शन नाम का फीचर है, जो कई लोगों के लिए लाइव सेविंग काम कर चुका है. साथ ही इसमें ब्लड सुगर मॉनिटर का भी फीचर है, जो ब्लड में शुगर के स्तर को चेक कर सकता है. इसमें इंसुलीन का टाइम भी सेट कर सकते हैं. फरमन बताते हैं कि इन फीचर का दूसरे लोग भी इस्तेमाल कर सकते हैं, बशर्ते उन्हें अच्छे से सेटअप करना होगा. 
 

Live TV

Advertisement
Advertisement