ऐपल वॉच को लेकर तरह-तरह के दावे यूजर्स करते रहते हैं. कई बार लोगों की जान बचाने तो कई बार इमरजेंसी में उन्हें मदद पहुंचाने जैसे काम Apple Watch कर चुकी है. यही वजह है कि लोग स्मार्टवॉच के मामले में Apple पर सबसे ज्यादा भरोसा करते हैं. यहां तक की इंडस्ट्री में बहुत से ब्रांड ऐपल वॉच के डिजाइन को कॉपी करते हैं.
दुनिया भर में लाखों लोग ऐपल वॉच का इस्तेमाल इसकी क्रेडिबिलिटी की वजह से करते हैं. ऐपल के इस प्रोडक्ट का इस्तेमाल लोग हेल्थ, फिटनेस और ग्लैमर तीनों के लिए करते हैं. इस पर आपको फिटनेस अलर्ट, मैसेज और कॉलिंग समेत कई जरूरी सुविधाएं मिलती हैं.
Apple Watch को लेकर एक महिला ने बड़ा दावा किया है. ये तो सभी को पता है कि ऐपल वॉच आपके हेल्थ प्रोग्रेस के लिए वाइटल्स चेक करती रहती है. सवाल है कि क्या ऐपल वॉच किसी की प्रेग्नेंसी का पता लगा सकती है?
इस तरह का दावा एक महिला ने किया है. Reddit पर एक महिला ने बताया कि ऐपल वॉच ने उसे 15 दिन पहले ही बढ़े हुए हार्ट रेट की जानकारी दे दी थी.
यूजर ने बताया, 'सामान्यतः आराम करते हुए मेरा हार्ट रेट 57 होता है और कुछ दिनों पहले ये 72 पर पहुंच गया. हार्ट रेट में ये कोई बहुत बड़ा उछाल नहीं था, लेकिन वॉच पर अलर्ट आ रहा था. क्योंकि पिछले 15 दिनों से मेरा हार्ट रेट बढ़ा हुआ था. इसके बाद मैंने यह पता लगाया की ऐसा क्यों है.'
शुरुआत में महिला को लगा था कि ऐस COVID-19 की वजह से है, लेकिन इसका टेस्ट निगेटिव आया. इसके बाद महिला ने हार्ट रेट बढ़ने के कारणों के बारे में खोजबीन शुरू की, जिसमें उसने पाया कि प्रेग्नेंसी के पहले हफ्ते में ऐसा होता है.
महिला ने लिखा,'मैंने पढ़ा की ऐसा प्रेग्नेंसी की शुरुआत में कभी-कभी होता है और इसका टेस्ट पॉजिटिव आया.' महिला ने बताया कि वॉच मुझसे पहले ही समझ गई थी कि मैं प्रेग्नेंट हूं.