देशी मोबाइल एक्सेसरीज ब्रांड Bluei ने अपनी पहली स्मार्टवॉच लॉन्च कर दी है. इसका नाम कंपनी ने TORSO रखा है. इसमें Bluetooth Calling का भी फीचर दिया गया है. इस स्मार्टवॉच में 1.69-इंच की IPS स्क्रीन दी गई है.
ये वॉच हाई-डेफिनेशन विजुअल्स और एनिमेशन को सपोर्ट करती है. इसमें ऑलवेज-ऑन-डिस्प्ले का फीचर भी दिया गया है. इसकी स्क्रीन रेज्योलूशन 240×280 पिक्सल की है. Bluei TORSO की ये स्मार्टवॉच स्क्वायर डायल के साथ आती है.
Bluei TORSO स्मार्टवॉच की कीमत
Bluei TORSO को आज से कंपनी ने बिक्री के लिए उपलब्ध करवा दिया है. इसकी कीमत 2,999 रुपये रखी गई है. इस स्मार्टवॉच को पूरे भारत में कंपनी के 150 ऑफलाइन स्टोर्स से खरीदा जा सकता है. इस वॉच को आप ब्लैक, ब्लू, ग्रीन, व्हाइट और रोज गोल्ड कलर ऑप्शन में खरीद सकते हैं.
Bluei TORSO के फीचर्स
Bluei TORSO में कई मल्टी-स्पोर्ट्स मोड्स दिए गए हैं. इसमें कई हेल्थ रिलेटेड फीचर्स भी दिए गए हैं. इसमें यूजर अपनी फेवरेट स्पोर्ट को पिक कर या गोल्स को सेट करके परफॉर्मेंस चेक कर सकते हैं. इसमें SpO2 मॉनिटर, हार्ट रेट ट्रैकिंग, स्लीप मॉनिटर, स्टेप और फिटनेट ट्रैकिंग जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं.
Bluei TORSO में Bluetooth Calling का भी फीचर दिया गया है. इसको सपोर्ट करने के लिए Quick Access डायल पैड Call history, Sync और सेव कॉन्टैक्ट्स के भी ऑप्शन्स दिए गए हैं. कंपनी का दावा है कि इससे ये एक परफैक्ट कॉलिंग वॉच बनती है.
इसमें ब्लूटूथ रिमोट कंट्रोल भी कैमरा फंक्शन के लिए दिया गया है. इससे आप वॉच से क्लिक करके फोन पर फोटो कैप्चर कर सकते हैं. इसमें स्मार्ट नोटिफिकेशन का भी ऑप्शन दिया गया है. इससे आपको सोशल मीडिया और दूसरे नोटिफिकेशन्स वॉच पर ही मिल जाएंगे.