Apple Watch को लेकर नई जानकारी सामने आई है और रिपोर्ट्स में खुलासा किया है कि कंपनी वॉच में कैमरा देने की प्लानिंग बना रही है. लेटेस्ट मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, Apple ने 2027 तक Apple Watch में कैमरा देने का टारगेट रखा है. हालांकि अभी तक कंपनी ने इस पर कोई जवाब नहीं दिया है.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, Apple स्टैंडर्ड और अल्ट्रा वेरिएंट में कैमरा को शामिल करने की प्लानिंग पर काम कर रही है. स्टैंडर्ड वेरिएंट में जहां डिस्प्ले के अंदर कैमरा मिलेगा, वहीं अल्ट्रा वेरिएंट में बटन साइड पर कैमरा देखने को मिल सकता है.
कैमरा लगाने का क्या है मकसद?
Apple Watch में कैमरा लगाने का मकसद ऑब्जेक्ट को पहचानना है और कैमरा की मदद से स्कैनिंग भी बेहतर हो सकेगी. हालांकि स्टैंडर्ड और अल्ट्रा वॉच की थिकनेस अलग-अलग है, तो कैमरा लेंस की प्लेसिंग भी अलग-अलग होगी.
यह भी पढ़ें: Apple iPhone 17 सीरीज में बदल जाएगा सेल्फी कैमरा, पहले से दोगुना पावरफुल होगा
Apple Intelligence के साथ करेगा काम
वॉच में मिलने वाला कैमरा लेंस Apple Intelligence के साथ मिलकर काम करेगा, जो iOS 18.1 के साथ बीते साल अक्तूबर में लॉन्च हो चुका है. Apple Intelligence की मदद से कैमरा ऑब्जेक्ट और अन्य कंटेंट को पहचानने में मदद करेगा. यह आसपास मौजूद एनवायरमेंट से नए तरीके से कनेक्ट होने का मौका देगी.
AI ईकोसिस्टम को एक्सपेंड करने पर काम कर रहा है
बताते चलें कि Apple अपने AI ईकोसिस्टम को एक्सपेंड करने पर काम कर रहा है. Mark Gurman ने अपनी एक पुरानी रिपोर्ट्स में दावा किया था कि कंपनी AirPods में Infrared Camera देने पर काम कर रहा है, जो साल 2026 तक लॉन्च हो सकते हैं.
यह भी पढ़ें: आ रहा है Apple iPhone 17 Pro, इस साल मिलेंगे ये 5 बड़े बदलाव
Apple अपने Apple Watch और AirPods तक AI हार्डवेयर को पहुंचाना चाहता है. कंपनी इससे OpenAI के ChatGPT और Google के Gemini AI प्लेटफॉर्म पर अपनी निर्भरता को कम करना चाहता है.