scorecardresearch
 

Apple Watch ने ऐसे बचाई कैंसर पीड़ित बच्ची की जान, ये स्मार्ट फीचर आया काम, जानकर रह जाएंगे हैरान

Apple Watch की वजह से फिर से जान बचने का मामला सामने आया है. इस बार Apple Watch की वजह से 12 साल की बच्ची की जान बच गई है. इससे पहले भी Apple Watch की वजह से कई लोगों की जान बची है. इस बार वॉच का हार्ट रेट सेंसर अलर्ट काम आया.

Advertisement
X
Apple Watch ने फिर से एक जान बचाई है
Apple Watch ने फिर से एक जान बचाई है

Apple Watch को लेकर काफी खबरें आती रहती हैं. इसकी वजह से कई लोगों की जान भी बची है. इस बार Apple Watch के कारण कैंसर का पता चल गया. इसने 12 साल की एक बच्ची में कैंसर का पता लगाया. जिसके कारण समय पर उसका इलाज शुरू हो सका. 

Advertisement

हार्ट रेट अलर्ट से चला पता

Hour Detrout के अनुसार, Imani Miles नाम की एक 12 साल की एक बच्ची को लगातार ऐपल वॉच से एबनॉर्मल हार्ट रेट का अलर्ट मिल रहा था. ऐसा पहले कभी नहीं हुआ था. इस वजह उसकी मां जेसिका किचन को ये काफी अजीब लगा. 

अलर्ट जब लगातार मिल रहा था तो Imani Miles की मां को कुछ ठीक नहीं लगा. उन्होंने फिर हॉस्पिटल जाने का फैसला लिया. जांच में डॉक्टर ने पाया कि अपेंडिक्स में न्यूरोइंडोक्राइन ट्यूमर था. ये बच्चे काफी रेयर होता है. ये उसकी शरीर के दूसरे हिस्सों में भी फैल चुका था. 

जिसके बाद डॉक्टरों ने उसका सर्जरी कर ट्यूमर निकाल दिया. सर्जरी के बाद सबकुछ ठीक लग रहा है. बच्ची ने मां ने बाद में बताया कि अगर ऐपल वॉच से उसको अलर्ट नहीं मिलता तो वो इसके जांच में काफी लेट कर देती है जिससे स्थिति गंभीर हो सकती थी. 

Advertisement

इन वॉच मॉडल्स में हार्ट रेट सेंसर

आपको बता दें कि Apple Watch के Watch SE, Watch 7 और नई लॉन्च हुई Watch 8 और Watch Ultra में हार्ट रेट सेंसर दिया गया है. Apple Watch में कई लाइफ-सेविंग फीचर्स जैसे ECG, हार्ट रेट नोटिफिकेशन, फॉल एंड क्रैश डिटेक्शन दिए गए हैं. 

हाल ही में ऐपल वॉच की वजह से 57 साल के बुजुर्ग की जान बची थी. ये घटना यूके की थी. लो रेस्टिंग हार्ट रेट को लेकर उनको लगातार अलर्ट सेंड किया जा रहा था. कई अलर्ट के बाद वो हॉस्पिटल गए तो उनको हार्ट से जुड़ी कई बीमारियों के बारे में पता चला. 

TOPICS:
Advertisement
Advertisement