Apple ने मंगलवार को आयोजित इवेंट में Apple Watch 9, Apple Watch SE और Apple Watch Ultra 2 से पर्दा उठाया. कंपनी ने बताया कि इन दोनों स्मार्टवॉच में कई आकर्षक और धांसू फीचर्स मिलेंगे. इसमें एक मैजिक जैसा फीचर भी है, जो सिर्फ दो उंगलियों के इसारों पर काम करेगा और उसमें वॉच को छूने की जरूरत नहीं होगी.
नेक्स्ट जनरेशन ऐपल वॉच Apple Watch 9 सीरीज और अल्ट्रा 2 में कंपनी ने कई नए फीचर्स को शामिल किया है, जिसमें डबल टैप, न्यू हेल्थ ट्रैकिंग फीचर और एक्युरेसी शामिल है. ऐपल वॉच 8 सीरीज की तुलना में लेटेस्ट वॉच ज्यादा बेहतर और एडवांस है. आइए जानते हैं इसके बारे में.
Apple Watch 9 सीरीज की वॉच में कंपनी ने S9 चिप का इस्तेमाल किया, जो S8 चिपसेट की तुलना में फास्ट है. यूजर्स वॉच को यूज करके Siri से हेल्थ डेटा की डिमांड कर सकेंगे, जिसकी जानकारी ऐपल इवेंट के दौरान की. शुरुआत में ये फीचर इंग्लिश और मंडारिन में उपलब्ध होगा.
ये भी पढ़ेंः iPhone 15 सीरीज लॉन्च, एंड्रॉयड के चार्जर से होंगे चार्ज, यहां जानें कीमत और फीचर्स
ऐपल वॉच में डबल टैप फीचर को शामिल किया है, जो काफी अनोखा है. इससे यूजर्स इंडेक्स फिंगर और अंगूठे को डबल टैप करके चुनिंदा फीचर्स कंट्रोल कर सकते हैं, जिसमें कॉल रिसीव करना आदि शामिल हैं. यह स्मार्टवॉच पांच कलर वेरिएंट में पेश की है.
Apple Watch Series 9 को दो वेरिएंट में पेश किया है, जिसमें एक 41mm और दूसरा 45mm साइज में आता है. Apple Watch SE को भी दे वेरिएंट में पेश किया है, जो 40mm और 44mm aluminum case के साथ आता है.
ये भी पढ़ेंः Apple iPhone 15 launch highlights: iPhone 15 सीरीज और Apple Watch 9 लॉन्च
Apple Watch 9 सीरीज के डिस्प्ले में 2000 निट्स की पीक ब्राइटनेस दी है. Apple Watch Series 9 जल्द ही watchOS 10 के साथ दस्तक दे सकती है. इस वॉच को कई वेरिएंट में पेश किया है, जो एस्थेटिक ऑप्शन, पिंक कलर में एल्यूमिनियम मॉडल, स्टारलाइट, सिल्वर और मिडनाइट और प्रोडक्ट रेड में पेश किया है. गोल्ड में स्टेनलेस स्टील वर्जन को भी पेश किया है.
Apple Watch 9 सीरीज की तरह इसमें डबल टैप जेस्टर का इस्तेमाल किया है. इसमें 3000 निट्स की पीक ब्राइटनेस मिलती है. इसमें यूजर्स को न्यू मॉड्यूलर अल्ट्रा वॉच फेस मिलेगा. इसमें भी S9 chip का इस्तेमाल किया है. यह स्मार्टवॉच रियल टाइम लॉन्गिट्यूड और लैटिट्यूड की जानकारी देती है. ग्लोबल मार्केट में यह फोन 22 सितंबर से उपलब्ध होंगी.
Apple Watch Series 9 की शुरुआती कीमत 41900 रुपये है, जबकि Apple Watch SE की शुरुआती कीमत 29,900 रुपये है. Apple Watch Ultra 2 की शुरुआती कीमत 89,900 रुपये है.