scorecardresearch
 

iPhone यूजर्स को झटका! लॉन्च होने के बाद भी करना होगा 5G का इंतजार, जानिए कब मिलेगा अपडेट

iPhone 5G Support Update: क्या हो कि आप किसी सर्विस के लिए हजारों रुपये खर्च करें और वो सर्विस आपको मिले ही नहीं. ऐसा ही कुछ इस वक्त iPhone यूजर्स के साथ भारत में हो रहा है. वैसे तो ऐपल ने सभी iPhone को 5G सपोर्ट के साथ लॉन्च किया है, लेकिन किसी में भी 5G नेटवर्क आ नहीं रहा है. यूजर्स को अपडेट का इंतजार करना होगा.

Advertisement
X
iPhone यूजर्स को दिसंबर तक मिलेगा 5G सपोर्ट का अपडेट
iPhone यूजर्स को दिसंबर तक मिलेगा 5G सपोर्ट का अपडेट

भारत में 5G सर्विसेस लॉन्च हो गई हैं और लॉन्च के साथ एक नई दिक्कत सामने आई है. लाखों लोगों ने आईफोन और दूसरे ब्रांड्स के महंगे फोन्स 5G के नाम पर खरीदे थे. iPhone की बात करें तो यूजर्स के फोन्स तो 5G सपोर्ट करते हैं, लेकिन उन्हें फिलहाल 5G नेटवर्क मिल नहीं रहा है. इसकी वजह है 5G का डिसेबल होना. 

Advertisement

इसे लेकर पिछले कई दिनों से बवाल मचा है. अब Apple ने इस पर जानकारी दी है. ET की रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी ने उन्हें दिए बयान में बताया है कि इस साल के अंत तक वे 5G सपोर्ट के लिए सॉफ्टवेयर अपडेट जारी करेंगे. 

क्या है ऐपल का कहना?

ऐपल ने बताया, 'हम अपने कैरियर पार्टनर्स के साथ भारत में काम कर रहे हैं, जिससे 5G एक्सपीरियंस को जल्द से जल्द iPhone पर लाया जा सके. 5G को एक सॉफ्टवेयर अपडेट के जरिए इनेबल किया जाएगा और ये दिसंबर तक रोलआउट किया जाएगा.'

भारत में फिलहाल iPhone 12, iPhone 13, iPhone SE 3 और iPhone 14 सीरीज 5G सपोर्ट के साथ आती है. ऐपल इन फोन्स में 5G इनेबल करने के लिए टेस्टिंग कर रहा है. कंपनी इन मॉडल्स पर 5G एक्सपीरियंस टेस्ट करने के बाद इस साल दिसंबर तक इसका अपडेट जारी करेगी. जिससे यूजर्स को अपडेट के बाद कोई दिक्कत देखने को ना मिले. 

Advertisement

पहले क्यों नहीं की गई तैयारी?

ऐपल भारत में एयरटेल के NSA नेटवर्क और Jio के SA नेटवर्क दोनों पर टेस्ट कर रहा है. फिलहाल ये दोनों टेलीकॉम ऑपरेटर्स ही भारत में 5G सर्विसेस ऑफर कर रहे हैं. हालांकि, सवाल ये है कि जब स्मार्टफोन ब्रांड्स को पहले से ही पता था कि इस साल अक्टूबर तक 5G सर्विस लॉन्च हो जाएंगी. तब ये तैयारी पहले क्यों नहीं की गई. 

चीनी ब्रांड्स के फोन में मिल रहा सिग्नल

तमाम चीनी ब्रांड्स के ज्यादातर स्मार्टफोन्स में 5G सपोर्ट मिल रहा है. वहीं Samsung के भी लेटेस्ट फ्लैगशिप में 5G का सपोर्ट आ रहा है. हालांकि, पिछले साल लॉन्च हुए कुछ फोन्स में 5G का सपोर्ट अभी नहीं दिख रहा है. कंपनियां जल्द ही OTA अपडेट जारी कर 5G सर्विसेस को अपने फोन्स में इनेबल कर सकती हैं.

Advertisement
Advertisement