scorecardresearch
 

iPhone यूजर्स के लिए गुड न्यूज, अगले हफ्ते से मिलेगा 5G सपोर्ट, लेकिन सभी को नहीं मिलेगा मौका

iPhone 5G Update: क्या आपने भी एक 5G रेडी iPhone खरीदा था और अभी तक 5G का सपोर्ट नहीं मिला है? जल्द ही आपकी यह समस्या दूर हो सकती है. मगर इसका फायदा सभी यूजर्स को नहीं मिलेगा. कंपनी अलगे हफ्ते से 5G सपोर्ट रोलआउट करेगी, जिसकी मदद से यूजर्स 5G सर्विस एक्सपीरियंस कर सकेंगे. आइए जानते हैं इसकी डिटेल्स.

Advertisement
X
iPhone के लिए रोलआउट होगा 5G सपोर्ट
iPhone के लिए रोलआउट होगा 5G सपोर्ट

अक्टूबर की शुरुआत 5G सर्विसेस की लॉन्चिंग के साथ हुई थी. हालांकि, 5G सर्विसेस लॉन्च होने के बाद बहुत से यूजर्स को पता चला कि उनके स्मार्टफोन्स 5G रेडी तो हैं, लेकिन 5G इनेबल नहीं हैं. कई एंड्रॉयड स्मार्टफोन ब्रांड्स ने OTA अपडेट जारी किया, जिससे 5G सर्विस उनके फोन्स में इनेबल हुई.

Advertisement

वहीं ऐपल iPhones में भी यूजर्स को अब तक 5G कनेक्टिविटी नहीं मिल रही है. ऐपल जल्द ही इसके लिए एक अपडेट जारी करेगा, जिसके बाद यूजर्स 5G स्पीड एक्सपीरियंस कर सकेंगे.

हालांकि, कंपनी शुरुआत में iOS Beta अपडेट जारी करेगी. इस बीटा अपडेट को टेस्ट करने के बाद कंपनी इसका स्टेबल वर्जन रिलीज करेगी. कंपनी ने पहले ही बताया था कि दिसंबर 2022 तक यूजर्स को 5G का अपडेट मिलेगा. 

किन यूजर्स को मिलेगा पहले अपडेट?

रिपोर्ट्स की मानें तो Apple 5G Update शुरुआत में उन यूजर्स को मिलेगा, जिन्होंने iOS Beta प्रोग्राम के लिए रजिस्टर किया होगा. हालांकि, रोलआउट की सही डेट अभी सामने नहीं आई है. रिपोर्ट्स की मानें तो अलगे हफ्ते तक बीटा अपडेट रिलीज हो सकता है. 

अगर आपके पास एक 5G-रेडी iPhone है और iOS 16 Beta बिल्ड पर काम करता है, तो आपके डिवाइस को 5G सपोर्ट अगले हफ्ते से मिलने लगेगा. हां, आप 5G सर्विस यूज कर पाएंगे या नहीं, ये तो आपके नेटवर्क ऑपरेटर पर निर्भर करता है. फिलहाल टेलीकॉम कंपनियों ने चुनिंदा शहरों में 5G सर्विस लॉन्च की है. 

Advertisement

दिसंबर तक करना पड़ेगा इंतजार

वहीं अगर आप स्टेबल iOS यूजर हैं, तो आपको 5G सपोर्ट अपडेट के लिए इंतजार करना होगा. कंपनी स्टेबल यूजर्स के 5G सपोर्ट का रोलआउट इस साल दिसंबर तक कर सकती है.

ध्यान रहे कि अभी सिर्फ Jio और Airtel ने ही 5G सर्विस लॉन्च की है. इन दोनों ही सर्विस भी चुनिंदा शहरों में उपलब्ध है और फिलहाल सभी यूजर्स को नहीं मिल रही है. पूरी तरह से 5G सर्विस शुरू होने में मार्च 2024 तक का वक्त लग सकता है. 

Advertisement
Advertisement