scorecardresearch
 

Apple की बड़ी तैयारी, ला रहा है सस्ता Vision Pro, जानें कब हो सकता है लॉन्च

Apple Vision Pro के सस्ते वर्जन पर काम कर रहा है, जो साल 2025 में लॉन्च हो सकता है. Apple ने हाल ही मे आयोजित WWDC 2023 के दौरान Apple vision pro से पर्दा उठाया था, इसकी कीमत $3,499 (लगभग 2,88,172) रुपये है, जो कई यूजर्स के बजट से बाहर है. यह डिवाइस मोबाइल और मैक फीचर को एक्सेस करने की सुविधा देता है.

Advertisement
X
 Apple Vision Pro हो चुका है लॉन्च.
Apple Vision Pro हो चुका है लॉन्च.

Apple ने हाल ही मे आयोजित WWDC 2023 के दौरान  Apple vision pro से पर्दा उठाया था, जो असीमित कैनवास पर ऐप्स, मोबाइल और मैक फीचर को एक्सेस करने की सुविधा देता है. इसमें कई अनोखे फीचर्स शामिल भी हैं. अब कंपनी इसका किफायती वर्जन तैयार करने की प्लानिंग कर रही है, जो ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंच सके. दरअसल अभी लॉन्च किए गए प्रोडक्ट की कीमत $3,499 (लगभग 2,88,172) रुपये है, जो कई यूजर्स के बजट से बाहर है. 

Advertisement

Bloomberg के Mark Gurman के मुताबिक, ऐपल एक किफायती Apple vision pro पर काम कर रहा है, ताकि वह ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंच सके. इस डिवाइस की पहुंच बढ़ने से इस लेटेस्ट टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल बड़े स्तर पर किया जा सकेगा. रिपोर्ट के मुताबिक, इसे साल 2025 में लॉन्च किया जा सकता है. 

Gurman ने रिपोर्ट में बताया है कि कंपनी शुरू में नेगेटिव प्रचार के कारण विजन प्रो की कीमत का ऐलान देरी से करने के बारे में सोच रही थी. लेकिन उसने सभी को 9 महीने का समय देना सही समझा ताकि लोग इसकी आदत डाल सकें.

क्या है विजन प्रो?

विजन प्रो किसी भी कमरे को आपके पर्सनल थिएटर में बदल सकता है. इसमें 4K TV से भी बेहतर पिक्सल क्लियरिटी मिलेगी. इसमें ढेरों कंटेंट का एक्सपीरियंस ले सकेंगे. गौर करने वाली बात यह है कि यह सब आप अपने घर पर ही रहकर कर सकेंगे. 

Advertisement

Apple Vision Pro क्या है?

Apple Vision Pro रियल वर्ल्ड को डिजिटल व्यू में बदलता है. यह यूजर्स को मूवी,गेम और शोज को नेक्स्ट लेवल का एक्सपीरियंस देने का काम करता है. ये सिर्फ एंटरटेनमेंट तक सीमित नहीं है, बल्कि इसमें मैक को भी कनेक्ट कर सकेंगे. इस हेडसेट R1 और M2 चिपसेट का भी इस्तेमाल किया है. 

वॉयस सर्चिंग आसान 

इस डिवाइस में कई अनोखे और आकर्षक फीचर दिए गए हैं. इसमें वॉयस सर्च का ऑप्शन है. इसके अलावा आंखों के इशारे पर आइकन पर पहुंचा जा सकता है और हैंड मूवमेंट से उन पर क्लिक किया जा सकता है. 

 

TOPICS:
Advertisement
Advertisement