scorecardresearch
 

Apple WWDC 21 की तारीखों का ऐलान, जानिए इस इवेंट में क्या लॉन्च होगा

Apple WWDC 2021 की तारीखों का ऐलान हो चुका है. ये डेवेलपर कॉन्फ्रेंस 5 दिन तक चलेगी. इस दौरान ऐपल अपना नया सॉफ्टवेयर पेश करेगा.

Advertisement
X
WWDC 2021
WWDC 2021
स्टोरी हाइलाइट्स
  • Apple WWDC 2021 इवेंट 7 जून से शुरू हो रहा है.
  • इस बार भी ये इवेंट वर्चुअल होगा और फ्री ज्वाइन कर सकते हैं.

WWDC 21 के दौरान कंपनी iOS 15, iPad OS 15, watchOS 8 और macOS 12 के अलावा कई नए सॉफ्टेवयर बेस्ड प्रोडक्ट्स और अपडेट लेकर आएगी. इसे कंपनी ने वर्चुअल ही रखा है जिसे दुनिया भर से लोग ऑनलाइन देख सकते हैं. 

Advertisement

कीनोट स्पीच की शुरुआत 7 जून को भारतीय समयानुसार रात के 10.30 बजे से शुरू होगा. इसी दौरान कंपनी अपने नेक्स्ट सॉफ्टवेयर अपडेट्स का ऐलान करेगी. इस बार भी WWDC में हिस्सा लेने के लिए किसी तरह का फी नहीं देना होगा. 
 
WWDC 2021 से क्या हैं उम्मीदें?

ऐपल अपने लगभग सभी हार्डवेयर के लिए नया सॉफ्टवेयर अपडेट का ऐलान करेगा. नए फीचर्स के बारे में बताया जाएगा. रिपोर्ट के मुताबिक इस बार iPadOS के यूजर इंटरफेस में बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है. 

ध्यान देने वाली बात ये है कि इस इवेंट में कंपनी किसी तरह के हार्डवेयर लॉन्च करे, ऐसी उम्मीद कम है. क्योंकि आम तौर पर इस इवेंट का पूरा फोकस सॉफ्टवेयर पर होता है. इसलिए इस इवेंट से आप नए आईफोन की उम्मीद न करें. 

टिप्स्टर जॉन प्रॉसर के मुताबिक  WWDC 2021 के दौरान कंपनी MacBook Pro लॉन्च कर सकती है. रिपोर्ट के मुताबिक मैकबुक प्रो को पूरी तरह से रीडिजाइन करके पेश किया जाएगा. इस बार मैकबुक प्रो के साथ भी मैग्नेटिक मैग सेफ चार्जर दिया जाएगा. 

Advertisement

रिपोर्ट के मुताबिक नए मैकबुक प्रो को 14 इंच और 16 इंच वर्जन के साथ पेश किया जा सकता है. जाहिर है अगर ये लॉन्च होता है तो कंपनी इसमें इंटेल के बजाए अपना इनहाउस प्रोसेसर ही लगाएगी, क्योंकि कंपनी के इनहाउस सिलिकॉन को अभी तक अच्छे ही रेस्पॉन्स मिले हैं. 

Advertisement
Advertisement