scorecardresearch
 

WWDC 2022: Apple ने iOS 16 को किया पेश, बदल जाएगा iPhone यूज करने का एक्सपीरियंस

Apple WWDC 2022: ऐपल ने अपने इवेंट में लेटेस्ट iOS 16 की घोषणा कर दी. इस नए अपडेट से आपके iPhone में काफी बदलाव आएगा. ये कंपनी का बड़ा अपडेट है.

Advertisement
X
स्टोरी हाइलाइट्स
  • लॉक स्क्रीन में किया गया है बड़ा बदलाव
  • Live Text को भी किया गया अपडेट

Apple WWDC 2022: iPhone के लिए iOS 16 को पेश कर दिया गया है. इसमें कई बड़े बदलाव देखने को मिलेंगे. iPhone यूजर्स के लिए iOS 16 में सबसे बड़ा बदलाव लॉक स्क्रीन के लिए देखने को मिलेगा. नए अपडेट के साथ होम स्क्रीन पर वॉलपेपर बदलने से लेकर नोटफिकेशन Arrangement तक में बदलाव किया गया है. 

Advertisement

iOS 16 में एक नए स्टाइल का Notification दिया गया है. इसे कंपनी ने Live Activities नाम दिया है. इससे वर्क आउट, लाइव इवेंट्स, Uber राइड्स और दूसरी एक्टिविटी की जा सकती है. नोटिफिकेशन को लॉक स्क्रीन के बॉटम में रोल कर दिया गया है. 

Apple अब iMessages को एडिट या रीकॉल करने भी सुविधा देगा. Apple ने अपने मैसेजिंग ऐप में तीन मेजर फीचर्स को ऐड किया है. अगर मैसेज SMS टैक्सट की जगह iMessage है तो यूजर्स इसे एडिट या रीकॉल कर सकते हैं. इसके अलावा वो टैक्सट को स्नूज भी कर सकते हैं ताकि उसे बाद में हैंडल किया जा सकता है. 

टीवी शोज, म्यूजिक सुनने या Fitness+ को फ्रेंड्स के साथ रिमोटली SharePlay के जरिए यूज किया जा सकता है. Messages में Dictation को भी अपडेट किया गया है. इससे वॉयस और टच के बीच आसानी से मूव किया जा सकता है. 

Advertisement

Live Text को भी अपडेट किया गया है. ये अब वीडियो में भी काम करेगा. इससे वीडियो को पॉज करके उससे टैक्सट को कॉपी किया जा सकता है. Wallet में अपडेट आया है. इसके अलावा फोटो से किसी आइटम को लिफ्ट आउट किया जा सकता है. कंपनी इसमें डिजिटल होटल की शेयर करने का भी ऑप्शन दे रही है. 

Contactless पेमेंट से मर्चेंट आईफोन पर ही पेमेंट को एक्सेप्ट कर सकते हैं. Apple Pay में नए टाइप के पेमेंट Apple Pay Later और Split the cost का भी ऑप्शन दिया जाएगा. Apple Maps में अपडेट देखने को मिलेगा. नया रीडिजाइन मैप फ्रांस, न्यूजीलैंड समेत 11 देशों में देखने को मिलेगा. इसमें मल्टीस्टॉप रूटिंग का भी ऑप्शन दिया जा रहा है. 

स्पोर्ट्स फैन्स के लिए इस अपडेट में My Sports का ऑप्शन मिलेगा. इससे लाइव स्कोर, फिक्सर और स्टैंडिंग देखा जा सकता है. Photos में भी अपडेट किया गया है. इससे किड्स के लिए आसानी से अकाउंट को मैनेज किया जा सकता है. पर्सनल सेफ्टी के लिए एक नया टूल सेफ्टी चेक इस अपडेट के साथ दिया जाएगा. 

Smart Home में आपको बदलाव देखने को मिलेगा. इसको नए कैटेगरी, लेआउट के साथ पेश किया जाएगा. CarPlay के लिए भी अपडेट दिया गया है. कार प्ले का नया वर्जन सभी व्हीकल कंट्रोल को सपोर्ट करेगा. 

Advertisement

पर्सनलाइज्ड Spatial Audio, Quick Note, Rapid Security Response मैकेनिज्म अपडेट के लिए, Memoji कस्टमाइजेशन भी देखने को मिलेगा. इसके अलावा WatchOS 9 में भी काफी बदलाव किया जा रहा है.
 

 

TOPICS:
Advertisement
Advertisement