Apple WWDC 2024 कार्यक्रम की शुरुआत सोमवार रात को हुई. भारतीय समयनुसार यह कार्यक्रम रात 10:30 बजे हुआ. इस इवेंट की शुरुआत Apple CEO Tim Cook ने की. इसके बाद धीरे-धीरे करके Apple के पोर्टफोलियों में मौजूद सभी प्रोडक्ट के ऑपरेटिंग सिस्टम से पर्दा उठाया. आइए एक-एक करके इनके बारे में जानते हैं.
Apple Vision Pro को बीते साल आयोजित हुए WWDC 2023 के दौरान पेश किया था. कुछ महीने पहले ही Apple Vision Pro की सेल अमेरिका में शुरू की गई है और सोमवार को आयोजित कार्यक्रम के दौरान कंपनी ने बताया कि अब Apple Vision Pro को एक्सपेंड किया जा रहा है, इसे चीन और जापान के साथ और भी देशों में शामिल किया जाएगा. भारत के नाम लिस्ट में शामिल नहीं किया.
Apple ने Vision OS 2 को पेश किया है और इसमें कई बड़े अपडेट को शामिल को किया है. इस विजन प्रो की मदद से लाइब्रेरी की फोटो को आसानी से देखा जा सकता है, जो 2D इमेज का एक्सपीरियंस देता है. इतना ही नहीं, विजिन प्रो पर यूजर्स दूर बैठे दोस्तों के साथ भी इन फोटो को शेयर कर सकते हैं और आप दोनों उन फोटो को एक साथ देख सकते हैं और उनका एक्सपीरियंस भी ले सकते हैं. इतना ही नहीं प्लेन में आप पर्सनल सिनेमा घर जैसा एक्सपीरियंस ले सकते हैं.
यह भी पढ़ें: Apple का बड़ा ऐलान, इतने साल तक iPhone 15 सीरीज को मिलेगा अपडेट
Apple ने न्यू WatchOS 11 से भी पर्दा उठाया है. यह नया OS Apple Watch को एक नया फीचर देगी, जिसकी मदद से यूजर्स को न्यू ट्रेनिंग मोड मिलेगा. यह बताएगा कि आपकी एक्सरसाइज कैसी रही. साथ ही यह वर्कआउट को भी कैलकुलेट करेगी और उसकी जानकारी यूजर्स को देगा. New Workout App न्यू iOS और watchOS पर काम करेगा. साथ ही यह आपको गोल्स को पाने में मदद करेगा.
iPadOS में यूजर्स को कई यूजफुल फीचर्स को शामिल किया है, इसमें Smart Script को शामिल किया है. इसकी मदद से यूजर्स टैप पर अच्छी हैंडराइटिंग में लिख सकेंगे. साथ ही कंटेंट को अपनी हैंडराइटिंग में पेस्ट भी कर सकेंगे. साथ ही Apple iPad में Calculator app को शामिल किया है.
यह भी पढ़ें: Xiaomi ने एक बार फिर Apple को किया कॉपी, भारत में ला रहा नया स्मार्टफोन, जानिए क्या होगा खास
कंपनी ने मैथ्य नोट्स को शामिल किया है, जो यूजर्स को नया एक्सपीरियंस देगा. इसके लिए Apple Pencil का भी इस्तेमाल करना होगा. इतना ही नहीं, ये गलत मैथ्स के सवाल को सही करने का ऑप्शन भी देगा.
MacOS Sequoia में Continuity को शामिल किया है, जहां Apple के अधिकतर डिवाइस को Mac पर इस्तेमाल किया जा सकेगा. इतना ही नहीं iPhone mirroring को भी Mac पर एक्सेस कर सकते हैं. यह वायरलेस कनेक्टिविटी की सुविधा देता है. गौर करने वाली बात यह है कि iPhone को अनलॉक करने की जरूरत नहीं होगी, जो सेफ्टी के मद्देनजर एक खास फीचर है. MacOS Sequoia में कई कमाल के फीचर्स को दिया है.