scorecardresearch
 

Apple का बड़ा इवेंट, इस तारीख से शुरू होगा WWDC 2025, यहां होंगे कई बड़े ऐलान

Apple WWDC 2025 की ऑफिशियल डेट का ऐलान हो गया है. Apple का यह बड़ा इवेंट 9 जून से 13 जून तक चलेगा. पुराने इवेंट की तरह इस अपकमिंग इवेंट की लाइव स्ट्रीमिंग की जाएगी. इस इवेंट के दौरान कई बड़े ऐलान हो सकते हैं, जिसमें iOS 19, iPadOS 19 और macOS 19 के नाम शामिल हैं. आइए इनके बारे में डिटेल्स में जानते हैं.

Advertisement
X
WWDC 2025 की डेट का ऐलान.
WWDC 2025 की डेट का ऐलान.

Apple WWDC 2025 की ऑफिशियल डेट का ऐलान हो गया है. Apple का यह बड़ा इवेंट 9 जून से शुरू होगा और यह 13 जून तक चलेगी. पुराने इवेंट की तरह इस अपकमिंग इवेंट की लाइव स्ट्रीमिंग की जाएगी. यह इवेंट कैलिफोर्निया स्थित  Cupertino के Apple Park कैंपस में होगा. इस इवेंट की जानकारी Apple SVP Marketing ने X प्लेटफॉर्म (पुराना नाम Twitter) पर दी है. 

Advertisement

इस इवेंट में फोकस सॉफ्टवेयर को लेकर होता है, हालांकि कुछ हार्डवेयर संबंधित भी ऐलान कर दिए जाते हैं. इस बार कंपनी इस अपकमिंग इवेंट में iOS 19, iPadOS 19 और macOS 19 को लेकर ऐलान कर सकती है.  

Apple बदल देगा iOS का इंटरफेस और कई फीचर्स 

Apple WWDC 2025 के दौरान iOS 19  को अनवील किया जाएगा. इस बार Apple Intelligence से लेकर डिजाइन तक में कई बदलाव देखने को मिल सकते हैं. iOS 19 के तहत यूजर्स को न्यू इंटरफेस देखने को मिल सकता है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस बार होने वाले बदलाव बड़े स्तर पर हो सकते हैं. 

Apple के अधिकारी ने किया पोस्ट 

यह भी पढ़ें: Apple iPhone 17 सीरीज में बदल जाएगा सेल्फी कैमरा, पहले से दोगुना पावरफुल होगा

Advertisement

Icons, Menu और Apps  के लुक्स आदि में बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा 

शुरुआत रिपोर्ट्स में दावा किया जा चुका है कि अपकमिंग अपडेट के बाद Icons, Menu और Apps  के लुक्स आदि में बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है. iPadOS 19 में भी चेजेंस देखने को मिल सकते हैं. इसके अलावा  macOS 16 में भी कई बदलाव देखने को मिल सकते हैं. हालांकि अभी तक कंपनी ने ये कंफर्म नहीं किया है कि क्या-क्या ऐलान होंगे. 

यह भी पढ़ें: Apple iPhone Fold की तैयारी पूरी? जानिए कब से शुरू होगा प्रोडक्शन

Apple Intelligence को लेकर अपडेट 

Apple WWDC 2025 के दौरान Apple Intelligence को लेकर भी बड़े बदलाव हो सकते हैं. Apple के अलग-अलग प्रोडक्ट के लिए अलग-अलग स्टेज पर रोलआउट होगा. साथ ही कंपनी Siri को भी अपडेट करने जा रहा है, जो एक पर्सनल असिस्टेंट है. 

Live TV

TOPICS:
Advertisement
Advertisement