Apple WWDC 2023: ऐपल का सालाना WWDC यानी World Wide Developer Conference का आज पहला दिन है. कीनोट स्पीच Apple CEO Tim Cook देंगे. आज कंपनी का iPhone मोमेंट फिर से आ सकता है. क्योंकि पहली बार ऐपल Mixed Reality Headset लॉन्च कर रही है. इसके अलावा iOS 17 और ऐपल के दूसरे तमाम प्रोडक्ट्स के लिए आज नए सॉफ्टवेयर अपग्रेड का भी ऐलान हो रहा है.
WWDC 2023 का कीनोट खत्म हो गया है. आज कंपनी ने अपने सभी डिवाइसेज के लिए सॉफ्टवेयर अपग्रेड पेश किया है और साथ ही Vison Pro लॉन्च किया गया जो कंपनी के लिए गेम चेंजिंग साबित हो सकता है.
Apple Vison Pro की कीमत 3,499 USD है. अगले साल से इसकी बिक्री शुरू होगी. भारत में लॉन्च की उम्मीद कम है.
Ironman के Tony Stark वाली फील चाहिए तो आपको Apple Vision Pro ट्राई करना चाहिए. कंपनी ने प्रेजेंटेशन में Apple Vison Pro के बारे में जैसा बताया है उसे देख कर लगता है ये फ्यूचर है, लेकिन ये कितना सक्सेस होगा ये नहीं कहा जा सकता है. बात ये है कि आप इस हेडसेट को लगातार वो सबकुछ कर सकते हैं जो मोबाइल में कर सकते हैं. आप किसी से बातचीत कर सकते हैं, मैसेज भेज सकते हैं, फाइल रीसिव कर सकते हैं, मीटिंग अटेंड कर सकते हैं, ग्रुप कॉल ज्वाइन कर सकते हैं, गेमिंग कर सकते हैं, म्यूजिक सुन सकते हैं. इससे भी ज्यादा... आप ऐप्स किसी और के साथ शेयर भी कर सकते हैं.
ऐपल के प्रोडक्ट्स अपने आप में खास होते हैं और इंडस्ट्री को एक नई दिशा देते हैं. बात चाहें iPhone की हो या फिर Apple Watch की. दोनों ही प्रोडक्ट्स ने पूरी इंडस्ट्री को नई दिशा दी है. अब कंपनी ने अपना नया प्रोडक्ट Apple Vision Pro लॉन्च किया है, जो AR-VR हेडसेट है. इसमें यूजर्स को तमाम स्मार्ट फीचर्स एक डिस्प्ले लेस एक्सपीरियंस के साथ मिलेंगे.
इसमें यूजर्स को किसी डिस्प्ले की जरूरत नहीं होगी बल्कि वे किसी भी साइज का डिस्प्ले अपने लिए क्रिएट कर सकते हैं. इसे यूजर्स अपनी आवाज, हाथ और आंखों से यूज कर सकेंगे. सवाल है कि क्या ऐपल का ये डिवाइस दूसरे प्रोडक्ट्स के तरह एक हिट साबित होगा?
इस हेडसेटके जरिए आप वर्चुअल स्क्रीन देख सकते हैं, लेकिन आप चाहें तो सामने बैठे शख्स को भी आराम से देख सकते हैं. इमर्सिव एक्स्पीरिएंस के लिए इसमें कई फीचर्स ऐड किए गए हैं. आस पास अगर कोई है तो आप उन्हें भी देख पाएंगे. कंपनी ने कहा है कि डिजिटल और फिजिकल वर्ल्ड में शानदार तरीके से ये काम कर सकता है.
Apple ने वर्चुअल रिएलिटी हेडसेट लॉन्च कर दिया है जिसका नाम Vision Pro होगा. इसमें ऑग्मेंटेंट रिएलिटी और मिक्स्ड रियलिटी का यूज किया गया है. टिम कुक ने कहा है कि Apple Vision Pro एक नई शुरुआत है.
इंतजार खत्म, One More Thing...
ऐपल ने लॉन्च किया Mixed Reality Headset...
नए watchOS10 में मिलेंगे ये नए फीचर्स...
ये शानदार फीचर है. अगर आप कार में Apple Car Play यूज करते हैं तो अब आपके साथ बैठा शख्स अपने iPhone से SharePlay के जरिए आपकी कार के म्यूजिक सिस्टम से गाना बजा पाएगा. अब तक सिर्फ जो फोन कार के साथ कनेक्ट होता है उससे ही गाने बजते हैं. लेकिन SharePlay के जरिए कोई दूसरा शख्स भी अगर चाहे तो गाना बजा सकता है. ये काफी प्रैक्टिकल और यूजफुल फीचर साबित होगा, खास तौर पर उनके लिए जो लगातार Apple Car play यूज करते हैं.
इवेंट को शुरू हुए एक घंटे होने को हैं. iOS 17, Macbook, Mac Studio सहित और भी कई प्रोडक्ट्स लॉन्च हो गए हैं. लेकिन मुझे इंतजार है Mixed Reality Headset का जो भारत में लॉन्च नहीं होगा. साल भर से Mixed Reality Headset के चर्चे हैं. बताया जा रहा है कि ऐपल MR Headset के जरिए गेम चेंज कर देगा, लेकिन अब तक इस इवेंट में इसका जिक्र नहीं हुआ है. आम तौर पर ऐपल हर इवेंट में अपना स्टार प्रोडक्ट आखिरी में लॉन्च करता है. इस इवेंट के आखिर में कंपनी Mixed Reality Headset लॉन्च कर सकती है.
नए macOS का नाम Sonoma रखा गया है. macOS Sonoma में कई नए फीचर्स दिए गए हैं और विजेट्स पर काफी काम किया गया है. विजेट्स को ऐडेप्टिव बनाया गया है ताकि दूसरे फीचर्स यूज करने के दौरान विजेट्स से परेशानी ना हो. विजेट्स सर्च करने के लिए खास ऑप्शन दिया गया है जहां से आप डायरेक्ट विजेट्स सर्च कर सकते हैं.
iOS 17 के साथ अब Siri को ऐक्टिवेट करने के लिए Hey Siri। नहीं बोलना होगा, सिर्फ Siri बोलने पर ही वॉयस ऐसिस्टेंट ऑन हो जाएगा..
अब iPhone को आप बेडसाइड क्लॉक की तरह यूज कर सकते हैं. कंपनी ने iOS 17 के साथ Standby फीचर दिया है. ये फीचर देखने में काफी दिलचस्प है और ये फोन को पूरी तरह से बेडसाइट क्लॉक में तब्दील कर सकता है.
कंपनी ने Name Drop फीचर जोड़ा है, जिसकी मदद से आप किसी यूजर के आईफोन के करीब अपना आईफोन लाकर बहुत ही आसानी से कंटेंट शेयर कर सकेंगे. इस फीचर को यूज करने के लिए आपको सिर्फ अपना फोन दूसरे पर्सन के फोन के करीब लाना होगा.
कंपनी ने मैसेज ऐप को भी पहले से ज्यादा बेहतर किया है. इसमें लोकेशन शेयरिंग समेत कई सुविधाएं मिलेंगी. अब कंपनी चेक इन का फीचर भी जोड़ दिया है, जिसकी मदद से यूजर्स को जानकारी मिलेगी कि उनके फ्रेंड्स या फैमिली मेंबर अपने डेस्टिनेशन पर पहुंचे हैं या नहीं. साथ ही ये सभी जानकारियां एन्क्रिप्टेड रहेंगी.
ऐपल ने iOS 17 में पर्सनलाइज्ड कॉलर पोस्टर का ऑप्शन जोड़ा है. इसकी मदद से यूजर्स किसी कॉन्टैक्ट पोस्टर को उसकी फोटो या ईमोजी से अपडेट कर सकते हैं. इसके अलावा कंपनी लाइव वॉयसमेल का फीचर जोड़ा है, जिसकी मदद से यूजर्स की प्राइवेसी पहले से ज्यादा मजबूत होगी. इसकी मदद से लाइव वॉयस कॉल का ट्रांसक्रिप्ट होगी. इसके अलावा फेसटाइम पर भी रिकॉर्ड मैसेज सेंड करने का ऑप्शन जोड़ा गया है.
मैक स्टूडियो 1999 डॉलर की शुरुआती कीमत पर लॉन्च हुआ है. वहीं Mac Pro को 6,999 डॉलर की कीमत पर उपलब्ध होगा.
कंपनी ने नया मैक प्रो डिवाइस लॉन्च किया है, जो दमदार परफॉर्मेंस के साथ आता है. इसमें M2 Ultra चिसपेट यूज किया गया है. ये डिवाइस पावरफुल प्रोग्रामिंग के साथ, हैवी एडिटिंग और दूसरे काम में यूज किया जा सकता है. ये सिंगल मशीन कई काम को अलेके करने में सक्ष्म है.
कंपनी ने पिछले साल लॉन्च हुए मैक स्टूडियो को बड़ा अपग्रेड दिया है. कंपनी ने M2 Ultra के साथ नया मैक लॉन्च किया है, जो पिछले वर्जन के मुकाबले काफी फास्ट है. इसमें यूजर्स दमदार परफॉर्मेंस, ज्यादा स्टोरेज कैपेसिटी मिलेगा.
इस आईफोन के साथ कनेक्ट करेक यूज करना बहुत ही आसान होगा. इसमें बेहतरीन डिस्प्ले, 6 साउंड स्पीकर और M2 चिपसेट दिया गया है. इसकी कीमत 1299 डॉलर से शुरू होती है.
Apple WWDC में कंपनी 15-inch का MacBook Air लॉन्च किया है. ये लैपटॉप 1080P कैमरा के साथ आता है. इसमें बेहतरीन साउंड एक्सपीरियंस दिया गया है. ये डिवाइस M2 चिपसेट पर काम करता है. कंपनी की मानें तो नया डिवाइस Intel बेस्ट मैकबुक से बहुत ज्यादा फास्ट है.
क्या फिर से स्टीव जॉब्स द्वारा लॉन्च किया गए पहले iPhone मोमेंट होगा? दरअसल MR हेडसेट को कंपनी का गेम चेंजिंग मूव बताया जा रहा है. कई तरह की खबरें आई हैं, लेकिन अब तक कोई सॉलिड लीक सामने नहीं आया है.
10.30 बजे से ऐपल इवेंट शुरू होगा. आप कंपनी की वेबसाइट पर लाइव देख सकते हैं. यहां आप लगातार ऐपल इवेंट में लॉन्च हुए बड़े प्रोडक्ट्स और तमाम फीचर्स के बारे में लाइव अपडेट पढ़ सकते हैं.