scorecardresearch
 

केजरीवाल का iPhone अनलॉक कराने Apple के पास पहुंची ED, जानिए क्या बोली कंपनी?

Delhi CM Arvind Kejriwal को लेकर नई जानकारी सामने आई है. जहां ED Apple के पास पहुंची है और उसने केजरीवाल के iPhone को खोलने में मदद मांगी है, तो कंपनी ने इस पर अपना जवाब दिया. दरअसल, ED तथाकथित शराब घोटाले को लेकर जांच कर रही है और भ्रष्टाचार के सबूत खोज रही है. आइए इसके बारे में डिटेल्स में जानते हैं.

Advertisement
X
अरविंद केजरीवाल का iPhone खोलने की कोशिश.
अरविंद केजरीवाल का iPhone खोलने की कोशिश.

दिल्ली के CM अरविंद केजरीवाल बीते एक सप्ताह से प्रवर्तन निदेशालय (ED) की कस्टडी में है और उनसे कई सवाल भी किए जा रहे हैं. एक मीडिया रिपोर्ट्स में सामने आया है कि जांच के दौरान एक चुनौती सामने आई है, जिसमें ED अरविंद केजरीवाल का फोन नहीं खोल पा रहे हैं. 

Advertisement

इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, अरविंद केजरीवाल ने अपना iPhone Switch Off कर लिया है और उसका वे किसी को पासवर्ड नहीं बता  रहे हैं. इसके बाद ED ने फोन में मौजूद डेटा को एक्सेस करने के लिए Apple से संपर्क किया और उनसे मदद मांगी.

Apple iPhone अपने हाई सिक्योरिटी की वजह से काफी चर्चा में रहते हैं. Android स्मार्टफोन की तुलना में iPhone ज्यादा सिक्योर बताए जाते हैं. साथ ही बिना पासवर्ड के iPhone का डेटा एक्सेस नहीं किया जा सकता है. 

Apple ने ED को क्या दिया जवाब?

रिपोर्ट में बताया कि ED ने जब Apple से संपर्क किया और अरविंद केजरीवाल के फोन को ओपेन करने के लिए मदद मांगी, तो कंपनी ने कहा कि डेटा हासिल करने के लिए पासवर्ड जरूरी है. ED को केजरीवाल के चार फोन मिले थे, जिन्हें जब्त कर लिया गया. 

Advertisement

यह भी पढ़ें: Xiaomi SU7: स्मार्टफोन बनाने वाली शाओमी ने लॉन्च की पहली इलेक्ट्रिक कार, Tesla से सस्ती और कीमत है इतनी

अरविंद केजरीवाल को हिरासत में भेजा 

दिल्ली CM अरविंद केजरीवाल को 15 दिनों के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. उन्हें तिहाड़ जेल में रखा जाएगा. एजेंसी ने सीएम की 15 दिनों की न्यायिक हिरासत की मांग की थी, जिसपर राउज एवेन्यू कोर्ट ने मुहर लगा दी है.

यह भी पढ़ें: UP में स्मार्टफोन बना काल, मोबाइल में हुआ ब्लास्ट और 4 बच्चों की हुई मौत, कैसे रहें सेफ?

शराब नीति के मामले में केजरीवाल के अलावा दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया, पूर्व मंत्री सत्येंद्र जैन और राज्यसभा सांसद संजय सिंह को गिरफ्तार किया है. ED के आरोप हैं कि तथाकथित नई शराब नीति को लेकर भ्रष्टाचार किया है. हालांकि आप नेता इन आरोप को सिरे से खारिज करते रहे हैं. 

Live TV

Advertisement
Advertisement