scorecardresearch
 

iPhone 16 के लॉन्चिंग पर केंद्रीय IT मिनिस्टर अश्विनी वैष्णव का बयान, कहा: मेक इन इंडिया हैंडसेट

भारत समेत ग्लोबल मार्केट में Apple ने iPhone 16 और 16 Pro सीरीज को लॉन्च किया. इसको लेकर भारत सरकार में केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि इन हैंडसेट को भारतीय फैक्टरी में तैयार किया है. यह Make in India की पहल है. आइए इसके बारे में डिटेल्स में जानते हैं.

Advertisement
X
केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव
केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव

Apple ने सोमवार को एक इवेंट के दौरान iPhone 16 और iPhone 16 Pro सीरीज को ग्लोबल मार्केट में लॉन्च किया. इसके बाद इन हैंडसेट की चर्चा पूरी दुनिया में होने लगी. इसको लेकर भारत सरकार के इलेक्ट्रॉनिक्स और IT मिनिस्टर अश्विनी वैष्णव ने कहा कि इन iPhone 16 का प्रोडक्शन भारत की फैक्टरी में हुआ.  

Advertisement

केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि Apple के लेटेस्ट हैंडसेट iPhone 16 का प्रोडक्शन भारत की फैक्टरी में हो रहा है. आगे कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मेक इन इंडिया की पहल से ये आइकॉनिक प्रोडक्ट दुनियाभर के लिए तैयार हो रहे हैं.  

X प्लेटफॉर्म पर एक पोस्ट किया.

Apple के iPhone 16 की लॉन्चिंग के बाद केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने Elon Musk के X प्लेटफॉर्म (पुराना नाम Twitter ) पर एक पोस्ट किया. उन्होंने इस पोस्ट में बताया Apple iPhone 16 का प्रोडक्शन भारत की फैक्टरी में हो रहा है. इसके अलावा उन्होंने एक फोट भी शेयर की, जिसमें मेक इन इंडिया के लोगो के नीचे iPhone 16 के फोटो को लगाया.

केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव का पोस्ट 

पहली बार चीन से बाहर हो रहा असेंबल 

iPhone 16  का प्रोडक्शन भारतीय फैक्टरी में हो रहा है. वहीं, iPhone 16 Pro सीरीज के प्रोडक्शन की बात करें तो यह पहली बार हो रहा है, जब iPhone 16 Pro मॉडल्स को चीन के बाहर असेंबल किया जा रहा है. iPhone 16 Pro कई बेहतरीन फीचर्स के साथ आया है.

Advertisement

यह भी पढ़ें: Samsung ने Apple को किया ट्रोल, कहा- फोल्ड हो जाए तो बता देना

भारत में हर साल बढ़ रहा है प्रोडक्शन  

बीते 7 साल से Apple भारत में अपने प्रोडक्शन को लगातार बढ़ा रहा है. एक रिपोर्ट के मुताबिक, Apple iPhone के टोटल प्रोडक्शन में भारत की हिस्सेदारी अगले साल तक 25 परसेंट तक हो जाएगी. Apple एक अमेरिकी कंपनी है और उसके iPhone पूरी दुनिया में पॉपुलर हैं.  

यह भी पढ़ें: Apple लॉन्च इवेंट से वायरल हुई इस लड़के की तस्वीर, सिर पर बांध रखा है iPhone

iPhone 16 में कई खास फीचर 

iPhone 16 पुराने iPhone 15 की तुलना में काफी अलग है.iPhone 16 में कई अपग्रेड्स और कुछ नए फीचर्स आए हैं. कंपनी ने इस बार कैमरा कंट्रोल बटन दिया है, जिसकी मदद से iPhone 16 यूजर्स कैमरा का क्विक एक्सेस कर सकेंगे. साथ ही यह फोटो और वीडियो कैप्चर करने में भी मदद करेगा. इसकी मदद से कैमरा में जूम आदि भी किया जा सकता है.

Live TV

Advertisement
Advertisement