scorecardresearch
 

Asus का सस्ता लैपटॉप Intel प्रोसेसर के साथ लॉन्च, कीमत 25 हजार रुपये से भी कम

Asus ने नया लैपटॉप लॉन्च किया है. ये लैपटॉप खासतर पर स्टूडेंट्स के लिए पेश किया गया है. इस लैपटॉप में Intel Celeron प्रोसेसर का यूज किया गया है.

Advertisement
X
Asus Laptop
Asus Laptop
स्टोरी हाइलाइट्स
  • स्टूडेंट्स के लिए खास तौर पर बनाया गया है ये लैपटॉप
  • '10 घंटे बैटरी इसकी चलती है'

Asus ने अपनी नई Asus BR1100 सीरीज लैपटॉप को लॉन्च कर दिया है. ये नई लैपटॉप सीरीज स्टूडेंट्स को ध्यान में रख कर पेश की गई है. इसमें Windows 11 दिया गया है. इस लैपटॉप में 11.6-इंच की स्क्रीन दी गई है. इसे फ्लिप करके टैबलेट की तरह पर यूज किया जा सकता है. कंपनी का दावा है इसमें 10-घंटे की बैटरी लाइफ दी गई है. 

Advertisement

कीमत और उपलब्धता

Asus BR1100CKA की कीमत 24,999 रुपये रखी गई है. लेकिन अगर आप टच वैरिएंट खरीदना चाहते हैं तो ASUS BR1100FKA खरीद सकते हैं. जिसकी कीमत 29,999 रुपये रखी गई है. ये दोनों ही वैरिएंट्स Flipkart, Amazon और Asus eStore पर उपलब्ध हैं. 

फीचर्स 

ASUS BR1100 लैपटॉप में Intel N4500 डुअल-कोर प्रोसेसर दिया गया है. इसके साथ 128GB NVMe SSD दिया गया है जिसे 2TB तक अपग्रेड किया जा सकता है. इस लैपटॉप में AI-पावर्ड नॉइज कैंसलिंग टेक्नोलॉजी दी गई है. इसके अलावा ये 3DNR HD कैमरा के साथ आता है. 

ये भी पढ़ें:- WhatsApp यूजर्स पर होगी पैसों की बौछार, बस करना होगा ये छोटा सा काम, जानें कैसे मिलेगा रिवॉर्ड

इसमें 4GB DDR4 RAM दिया गया है. इस सीरीज में फुल-साइज पोर्ट जैसे USB-C, HDMI और RJ-45 पोर्ट्स दिए गए हैं. इस सीरीज में 3-सेल 42Wh बैटरी दी गई है जिसको लेकर कंपनी का दावा है कि ये 10-घंटे तक साथ निभाती है. 

Advertisement

ASUS BR1100 को लेकर कहा गया है कि डिजिटल एजुकेशन सिस्टम के बढ़ने के कारण इन लैपटॉप को कम कीमत पर पेश किया गया है. इसे स्टूडेंट्स के लिए खास करके डिजाइन किया गया है. इसमें दी गई बैटरी लाइफ की वजह से यूजर्स पूरी क्लास आराम से कर सकते हैं. 

अगर आपका यूज काफी कम है या केवल पढ़ाई के लिए एक नया लैपटॉप लेना चाहते हैं तो आप इस लैपटॉप को खरीद सकते हैं. लेकिन, आप इससे गेमिंग और दूसरे हैवी काम नहीं कर सकते हैं. 

 

Advertisement
Advertisement